श्रीनगर: मानसून सीजन में पौड़ी जिले के सरकारी जर्जर स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को हमेशा हल्की बारिश से स्कूल धराशायी होने का खतरा बना रहता है. दरअसल हम बात कर रहे हैं राजकीय इंटरमीडिएट स्कूल बिशल्ड, राजकीय प्राथमिक स्कूल बैंग्वाडी- गग्वाडा, पाबौ तल्ला और बण्गांव समेत 17 सरकारी विद्यालयों की, जो जर्जर स्थिति में हैं.
प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूल के 15 स्कूल, जबकि माध्यमिक के 2 स्कूल जर्जर हालत में हैं. आलम ये है कि अधिकतर स्कूलों की छत खोखली हो चुकी है. छत से रेत और सीमेंट नीचे गिर रहा है. स्कूलों की जर्जर हालत को सुधारने के लिये कई बार स्कूल के प्रधानाध्यपक और प्रधान शिक्षा विभाग को पत्राचार भी कर चुके हैं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाये गए.
छात्रों का कहना है कि स्कूल में पहुंचते ही हर रोज उन्हे स्कूल धरासाई होने का डर सताता है, लेकिन शिक्षा लेने के लिए वे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि छत के अंदर बिछाई गई सरिया तक नजर आ रही है, जो सरकारी शिक्षा व्यवस्था के हाल दर्शा रही है. स्कूल में पढ़ाने वाले अध्यापक भी जान जोखिम में डालकर छात्रों को पढ़ा रहे हैं.