जयपुर. राजधानी के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) में शुक्रवार देर रात छात्रों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. छात्रों ने बड़ी संख्या में एमएनआईटी परिसर में इकट्ठा होकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. फोर्थ ईयर के छात्रों को हॉस्टल की जगह ट्रिपल सीटर रूम में रखे जाने, मेस में बेकार खाना देने और ग्रिग वर्कर्स की एंट्री छात्रों के लिए बंद करने का आरोप लगाते हुए प्रोटेस्ट किया.
देश के टॉप एनआईटी में शुमार एमएनआईटी छठे पायदान पर है. लेकिन देश में ख्याति प्राप्त इस संस्थान में छात्र फिलहाल खुश नहीं है. खाने की खराब क्वालिटी और यहां कि बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को छात्रों ने आंदोलन भी किया. प्रशासन के खिलाफ छात्र एमएनआईटी परिसर में ही धरने पर जा बैठे और यहां प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उन्होंने प्रशासन पर छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रों से एजुकेशन फीस के अलावा हॉस्टल और मेस फीस भी ली जाती है, लेकिन छात्रों को हॉस्टल और मेस के नाम पर बेकार खाना और 3 सीटर रूम दिया जाता है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक प्रशासन उनकी वाजिब मांगों को पूरा नहीं करता, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.