धौलपुर:सैपऊ डिस्कॉम कार्यालय पर मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लामबंद होकर घेराव कर दिया. विद्यार्थियों ने विद्युत निगम अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है. कॉलेज के विद्यार्थी विद्युत निगम पर कॉलेज के नवीन भवन में कनेक्शन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं.
राजकीय महाविद्यालय सैपऊ के छात्र-छात्राओं ने बताया कि महाविद्यालय का नवीन भवन बनकर तैयार हो चुका है. हाल ही में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल उद्घाटन भी किया था. पुराने भवन से कॉलेज नए भवन में शिफ्ट हो चुका है. करीब डेढ़ महीने से नवीन भवन में क्लास संचालित हो रही है. लेकिन विद्युत निगम द्वारा कॉलेज में कनेक्शन नहीं किया जा रहा है. भीषण गर्मी में विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं. इलेक्ट्रिक से संबंधित कॉलेज का कामकाज भी ठप हो रहा है.
पढ़ें:स्कूल में 450 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक केवल 5, ग्रामीणों ने गेट पर जड़ा ताला - Villagers Protest in Sirohi
कॉलेज प्रशासन द्वारा भी कई मर्तबा लिखित में शिकायत पत्र डिस्कॉम के कर्मचारियों को दिया है. लेकिन विद्युत निगम के कर्मचारी विद्यार्थियों की समस्या की तरफ कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं. छात्र और छात्राएं कंप्यूटर आदि तकनीकी शिक्षा से भी वंचित रह रहे हैं. अभी भीषण गर्मी का दौर चल रहा है. विद्यार्थियों को क्लास रूम में बैठने में भारी परेशानी होती है.
पढ़ें:संविधान पार्क में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति नहीं लगाने पर ABVP का प्रदर्शन - protest in JNVU Jodhpur
मंगलवार को कॉलेज के विद्यार्थियों का गुस्सा फूट गया. लामबंद होकर छात्र और छात्राओं का दल डिस्कॉम कार्यालय पर पहुंच गया. विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर हंगामा किया है. विद्यार्थियों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर डिस्काउंट द्वारा शीघ्र बिजली कनेक्शन नहीं किया, तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. उधर मामले को लेकर विद्युत निगम के पुष्पेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कुछ दस्तावेजों में कमी रही थी. इस वजह से बिजली का कनेक्शन पिछड़ गया है. जिसे सीघ्र किया जाएगा.