छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

शराबियों की गंदगी साफ करके बेटियां कर रहीं प्रैक्टिस, फिजिकल टेस्ट के लिए पसीना बहा रहे छात्र - PHYSICAL WITHOUT GROUND

बालोद के सिकोसा गांव में प्रतियोगी परीक्षा के फिजिकल टेस्ट के लिए बच्चे बिना सुविधाओं के कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Students preparing for physical without Ground
बिना संसाधन प्रैक्टिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 15, 2024, 7:30 PM IST

Updated : Nov 15, 2024, 11:03 PM IST


बालोद :बालोद जिले के ग्राम सिकोसा में आसपास के आधा दर्जन गांव के बच्चे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए शारीरिक तैयारी कर रहे हैं. इन बच्चों का जज्बा देखते ही बनता है.लेकिन इन बच्चों को एक अदद अच्छा ग्राउंड नहीं मिला.जिस जगह ये बच्चे प्रैक्टिस करते हैं, वहां शाम होते ही शराबियों की महफिल जमती है.

शराबियों का अड्डा बन जाता है ग्राउंड :सुबह जब ये बच्चे प्रैक्टिस के लिए आते हैं तो उन्हें गंदगी साफ करके अपने लिए जगह बनानी पड़ती है. ये बच्चे निजी जमीनों को तैयारी के लायक बनाकर प्रैक्टिस करते हैं.सिकोसा गांव के राजा बारले ने बताया कि जो भी संसाधन ग्राउंड में दिखाई दे रहे हैं,वो सभी बच्चों ने आपस में पैसा इकट्ठा करके बनाया है. यदि सरकार इस ओर ध्यान देगी तो आने वाले समय में कई बच्चों का भविष्य संवर जाएगा.लेकिन असुविधाओं के बीच ही हमारी बहनें जी तोड़ मेहनत कर रही हैं.

बिना संसाधन प्रैक्टिस (ETV Bharat Chhattisgarh)

सरपंच का कहना है कि हम सरकार से व्यवस्थित स्टेडियम बनाने की मांग कर चुके हैं. ग्राम पंचायत के पास फंड नहीं है. बच्चे जिस जगह पर प्रैक्टिस कर रहे हैं वह निजी जमीन है.वहां पर शराबियों का अड्डा लगा रहता है. जब बच्चे प्रेक्टिस करने पहुंचते हैं तो सबसे पहले उन्हें डिस्पोजल और शराबियों के कचरे को साफ करना पड़ता है. इसके बाद व्यवस्थित माहौल में प्रैक्टिस करते हैं.बच्चे अब गांव के पास ही व्यवस्थित मैदान की मांग कर रहे हैं.

हमने अपने कार्यकाल में कई बार लिखा है. शहर के बीचों बीच जो गौठान है वो पर्याप्त है.यहां सरकार चाहे तो मैदान बना सकती है शराबी जिस जगह को गंदा करते हैं वो निजी जमीन है. हम बच्चों को सुविधा देने निरंतर प्रयासरत हैं.लेकिन हमारे पास फंड की कमी है- आरोप चंद्राकर, सरपंच


अव्यस्थित मैदान में प्रैक्टिस करने वाली छात्रा होमेश्वरी साहू ने बताया कि सभी फॉरेस्ट गार्ड और जिला पुलिस बल की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए फिजिकल तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है.

हम सब यूनिटी बनाकर इस जगह पर इकट्ठा होते हैं .यह एक निजी जमीन है.हमारे पास कोई कोच भी नहीं है. हम स्वयं से मेहनत कर रहे हैं. यह सब लोहे से बने संसाधन जो मैदान में लगाए गए हैं. उन सब को हमने आपस में थोड़े-थोड़े पैसे इकट्ठा करके लगाए हैं- होमेश्वरी साहू, छात्रा



वहीं मनीषा साहू, जागेश्वर प्रसाद और धर्मेंद्र गायकवाड़ ने बताया कि बालोद जिला मुख्यालय या शहरों में तो व्यवस्थित मैदान है.सिखाने वाले कोच हैं. लेकिन यहां कुछ नहीं है. ऊंची कूद के लिए बनाई गई जगह हम लोगों ने तैयार की है. यहां शादीशुदा महिलाएं भी तैयारी करने के लिए पहुंचती हैं.

गांव में सुविधाओं की कमी के बीच इन छात्रों के अंदर कुछ बनने का जज्बा है. इसलिए ये खुद से पैसे खर्च करके अपने लिए वो सारे संसाधन जुटा रहे हैं, जिससे उनका सिलेक्शन किसी सरकारी भर्ती में हो.लेकिन जिस सरकारी तंत्र का ये छात्र छात्राएं हिस्सा बनने का सपना देख रहे हैं,फिलहाल उसी सरकार से इन्हें उम्मीद है कि एक दिन गांव में आने वाले पीढ़ी के लिए एक अदद अच्छा मैदान बनेगा.

बलौदाबाजार में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला, देखिए ट्रांसफर लिस्ट

सेक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपी की जमानत अर्जी खारिज, 4 की हो चुकी गिरफ्तारी, कई फरार

सेक्स स्कैंडल का मास्टर माइंड फरार, सिर्फ छोटी मछलियों की गिरफ्तारी, कौन है बड़ी व्हेल

Last Updated : Nov 15, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details