मसूरी:एमपीजी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर अनिल कुमार चौहान द्वारा उनसे मिलने का समय 12 बजे से 2 बजे किए जाने को लेकर छात्रसंघ ने जमकर विरोध किया. साथ ही कॉलेज परिसर में खड़ी गाड़ियों को हटाए जाने की भी मांग की गई है. मसूरी छात्रसंघ के अध्यक्ष मोहन शाही के नेतृत्व में प्रधानाचार्य अनिल चौहान से मिले और उनसे उनके द्वारा मिलने का समय का बोर्ड हटाए जाने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया.
छात्रसंघ अध्यक्ष मोहन शाही और छात्र नेता आशुतोष जोशी ने कहा कि प्राचार्य और शिक्षकों को कॉलेज में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक ड्यूटी करनी है तो फिर प्राचार्य द्वारा उनके मिलने का समय निर्धारित क्यों किया जा रहा है? कोई भी व्यक्ति कभी भी कॉलेज समय में आकर प्राचार्य से मिल सकता है. परंतु प्राचार्य द्वारा बेवजह के नियम लागू करके लोगों को परेशान करने का काम किया जा रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.