उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

1974 बैच के छात्रों ने कानपुर IIT के विकास लिए दिए 10.11 करोड़ रुपये

आईआईटी कानपुर के गोल्डन जुबली रीयूनियन (Golden Jubilee Reunion of IIT Kanpur) के दौरान 1974 के बैच के छात्रों ने 10.11 करोड़ रुपये की राशि दान में दी है. इसको लेकर जल्द ही क्लास ऑफ 1974 बैच लिगेसी फंड स्थापित किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2024, 8:17 PM IST

कानपुर: आईआईटी कानपुर के ऐसे पूर्व छात्र, जिनकी मेधा का परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है. वह जब-जब अपने संस्थान किसी भी काम से आते हैं तो आईआईटी कानपुर के विकास को लेकर कुछ न कुछ राशि दान के तौर पर जरूर देते हैं. इसी कड़ी में अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी) के क्लास ऑफ 1974 (1974 बैच के छात्रों ने) ने अपने अल्मा मेटर के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए संस्थान में विभिन्न गतिविधियों के समर्थन के लिए 10.11 करोड़ रुपये की राशि दान में दी है. यह घोषणा 23-25 फरवरी 2024 को आयोजित बैच के गोल्डन जुबली रीयूनियन के दौरान हुई. जिसमें 80 से अधिक पूर्व छात्र अपने परिवारों के साथ उपस्थित रहे थे.

आईआईटी कानपुर के गोल्डन जुबली रीयूनियन में मौजूद पूर्व छात्र.
क्लास ऑफ 1974 बैच लिगेसी फंड होगा स्थापित: क्लास ऑफ 1974 बैच द्वारा दिए गए अनूठे सहयोग के लिए आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो.एस गणेश ने जहां सभी का आभार जताया. वहीं आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रोफेसर एस. गणेश ने कहा, “आईआईटी कानपुर को अपने पूर्व छात्रों पर बहुत गर्व है. हमारे पूर्व छात्र विभिन्न माध्यमों से उनके अल्मा मेटर के विकास का समर्थन करने के लिए एक साथ आए हैं. क्लास ऑफ 1974 की यह प्रतिज्ञा बुनियादी ढांचे, अनुसंधान एवं विकास सुविधाओं और शैक्षणिक गतिविधियों के विकास में योगदान देकर संस्थान में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त है. इस योगदान को 'द क्लास ऑफ 1974 बैच लिगेसी फंड' के रूप में जल्द स्थापित किया जाएगा. साथ ही इसका उपयोग छात्रों और संकाय के लिए अवसरों को समृद्ध करने के लिए किया जाएगा.'

राकेश गंगवाल ने 100 करोड़ रुपये की राशि दान में दी थी:आईआईटी कानपुर में वैसे तो अक्सर ही पूर्व छात्र करोड़ों रुपये की राशि दान में देते हैं. हालांकि, कुछ सालों पहले पूर्व छात्र राकेश गंगवाल ने लगभग 100 करोड़ रुपये की राशि दान में दी थी. पूर्व छात्र राकेश गंगवाल की मदद से ही आईआईटी में मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर गंगवाल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेस का निर्माण जारी है.

इसे भी पढ़ें-कार्बन मुक्त कैंपस बनाने के लिए आईआईटी कानपुर का छावनी परिषद के साथ करार, पढ़िए डिटेल


ABOUT THE AUTHOR

...view details