गोरखपुर/रायबरेली : दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ किए जा रहे जघन्य अपराध के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. हाथों में पश्चिम बंगाल सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ लिखी हुई तख्तियों को लेकरकेंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों घटनाओं की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी और उनकी सरकार का पुतला भी फूंका.
देश को शर्मसार करने वाली घटनाएं :एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में महिला मुख्यमंत्री के संरक्षण में वर्षों से शारीरिक एवं मानसिक शोषण से तंग आकर संदेशखाली की हजारों महिलाएं आंदोलनरत हैं. महिलाओं की रक्षा व उनकी अस्मिता को बचाने में ममता बनर्जी सरकार लगातार विफल रही है. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री मयंक राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ, यौन शोषण उनकी सामूहिक अस्मिता का हनन एवं उनके परिवार पर, सुनियोजित अत्याचार राज्य सरकार द्वारा संरक्षित अपराधियों द्वारा किया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानवता को शर्मसार करने वाली संदेशखाली घटना से आहत है. उन्होंने कहा कि इस घटना का खुलासा फरवरी माह में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, आनंद बोस के संदेशखाली दौरे के बाद हुआ. पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल टीएमसी के नेताओं द्वारा हिंदू घरों से जबरन, नाबालिक, लड़कियों और महिलाओं को चिन्हित कर उनका अपहरण कर राज्य के सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यालय में लाकर अत्याचार, दुराचार करने के कई मामले सामने आए हैं. पीड़िताओं में अधिकांश महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग की हैं. उनके ऊपर हो रहे अत्याचार की अति से तंग आकर कई परिवार संदेशखाली से पलायन करने को भी मजबूर हुए हैं.