उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुसाइड के 15 दिन बाद वापस घर लौटी लड़की, परिजनों के उड़े होश, हैरत में पड़ी पुलिस, जानें मामला - ROORKEE GANGANAHAR STUDENT SUICIDE

बीकॉम की छात्रा ने 13 अक्टूबर को गंगनहर में लगाई थी छलांग, परिजनों से पुलिस को दी थी सूचना, सर्च ऑपरेशन में नहीं मिला सुराग

ROORKEE GANGANAHAR STUDENT SUICIDE
सुसाइड के 15 दिन बाद वापस घर लौटी लड़की (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2024, 9:22 PM IST

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक रहस्यमय मामला सामने आया है. मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सुसाइड नोट छोड़कर गंगनहर में छलांग लगाकर लापता हुई बीकॉम की छात्रा करीब 15 दिन बाद अचानक अपने घर लौट आई. छात्रा के अचानक से वापस आने के बाद उसके परिजन भी दंग रह गए. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस छात्रा से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

बता दें बीती 13 अक्टूबर को मंगलौर क्षेत्र के एक गांव की बीकॉम की छात्रा घर पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हो गई थी. सुसाइड नोट में गंगनहर में छलांग लगाकर आत्महत्या किए जाने की बात कही गई थी. सुसाइड नोट मिलने के बाद छात्रा के परिजन गंगनहर पहुंचे. जहां छात्रा की चप्पल, मोबाइल और दुपट्टा पड़ा मिला. इसके बाद परिजनों ने मामले की जानकारी मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस और जलपुलिस के गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची.

जल पुलिस के गोताखोरों ने छात्रा की तलाश के लिए गंगनहर में सर्च अभियान चलाया, मगर उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस पूरी घटना को संदिग्ध मान रही थी. इसके बाद लापता छात्रा 26 अक्टूबर को अचानक रहस्य ढंग से अपने घर वापस लौट आई. छात्रा के अचानक वापस आने के बाद उसके परिजन भी हैरत में हैं. छात्रा के वापस आने की जानकारी मिलते के बाद छात्रा को थाने बुलाया. छात्रा से मामले के बारे में पूछताछ की गई. बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का है. ये अफवाह उसने परिजनों को गुमराह करने के लिए फैलाई थी.

मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया छात्रा का किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके चलते उसने सुसाइड नोट घर में छोड़ा. उसके बाद गंगनहर किनारे अपने चप्पल, मोबाइल और दुपट्टा छोड़कर सुसाइड का माहौल बनाया था.

पढे़ं-बीकॉम की छात्रा ने गंगनहर में लगाई छलांग, सर्च ऑपरेशन जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details