हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के रोहतक में MDU स्टूडेंट ने खुद को मारी गोली, शूटिंग का है खिलाड़ी, पीजीआई में इलाज जारी - ROHTAK MDU STUDENT SHOT HIMSELF

हरियाणा में रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय(MDU) के स्टूडेंट ने खुद को गोली मार ली है. घायल छात्र को स्टूडेंट्स रोहतक पीजीआई ले गए हैं.

Student shot himself in the history department of Maharishi Dayanand University MDU Rohtak
हरियाणा के रोहतक में MDU स्टूडेंट ने खुद को मारी गोली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 24, 2024, 3:19 PM IST

Updated : Dec 24, 2024, 5:06 PM IST

रोहतक : हरियाणा में रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के स्टूडेंट ने खुद को गोली मार ली है. छात्र की हालत गंभीर है. उसे इलाज के लिए रोहतक के पीजीआई में भर्ती कराया गया है.

छात्र ने खुद को मारी गोली :रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हिस्ट्री डिपार्टमेंट के गेट पर छात्र ने खुद को गोली मार ली है जिससे मौके पर सनसनी फैल गई है. घटना के बाद घायल छात्र को बाकी स्टूडेंट्स इलाज के लिए फौरन रोहतक पीजीआई लेकर गए हैं. छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी मिली है कि गोली मारने वाले छात्र का नाम सुमित है और वो सोनीपत के छिछड़ाना गांव का रहने वाला है. छात्र बीपीएड का स्टूडेंट है और शूटिंग का खिलाड़ी है.

हरियाणा के रोहतक में MDU स्टूडेंट ने खुद को मारी गोली (Etv Bharat)

गोली मारने के कारणों की जांच जारी :छात्र ने खुद को गोली क्यों मारी है, ये अभी तक साफ नहीं हो सका है. गोली मारने के कारणों की जांच जारी है. मौके पर पुलिस और एफएसएल की टीम भी पहुंची हुई है. वहीं घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सुमित कुमार MDU में बीपीएड का छात्र है. वो हिस्ट्री डिपार्टमेंट आया हुआ था. इस दौरान उसने अचानक से रिवॉल्वर निकाली और खुद को गोली मार ली. उसने ऐसा क्यों किया, ये पता नहीं चला है.

Last Updated : Dec 24, 2024, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details