झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सानिया ने धागे से बनायी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर, गिनीज बुक में नाम दर्ज कराने की इच्छा - PM Modi Picture with thread - PM MODI PICTURE WITH THREAD

PM Modi Picture with thread. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर धनबाद कोयलांचल की छात्रा सानिया कलीम ने धागे से उनकी तस्वीर बनाई है. इस तस्वीर में 7 किलो सफेद धागे और 5 किलो काले धागे का इस्तेमाल किया गया है.

student-sania-made-narendra-modi-picture-with-thread-in-dhanbad
धागे से बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 16, 2024, 8:04 PM IST

धनबाद: देश मे हुए 2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने है. देश के प्रधानमंत्री का नाम बच्चे-बच्चे के जुबां पर है. वहीं देश के साथ विश्व मे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अलग छाप है. इस बीच धनबाद कोयलांचल की छात्रा सानिया कलीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से प्रभावित होकर अपनी अद्भुत प्रतिभा कलाकारी से धागे से उनकी तस्वीर बनाई है.

धागे से बनी नरेंद्र मोदी की तस्वीर पर जानकारी देते छात्रा (ETV BHARAT)

झरिया की रहने वाली छात्रा सानिया कलीम धागे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चित्र धागे से उकेरी है. धागे से बनी तस्वीर बहुत ही जीवंत अद्भुत दिखाई देती है. सबसे बड़ी बात है ब्लैक एंड वाइट दिखने वाली प्रधानमंत्री की चित्र को बनाने में कोई रंग या पेंट का उपयोग नहीं किया गया है, बल्कि केवल धागे से चित्र बनाई गई है.

तस्वीर बनाने में कुल 40 हजार रुपये का हुआ खर्च

तस्वीर 3 एमएम का मायिक्रेम से बनाया गया है. इस चित्र में 7 किलो सफेद धागे और 5 किलो काले धागे का इस्तेमाल हुआ है. धागे को दिल्ली के गुरुग्राम से मंगवाया गया था. इस तस्वीर को बनाने में कुल 40 हजार रुपये का खर्च हुए हैं. तस्वीर की 4 फीट लंबाई और 4 फीट चौड़ाई है. प्रधानमंत्री की तस्वीर को बनाने में छात्रा को तीन महीने का समय लगा है. काले और सफेद धागे का इस्तेमाल किया गया है. इस धागे की तस्वीर की हर कोई प्रशंसा कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री की धागे से तस्वीर बनाने वाली छात्रा सानिया कलीम बीबीएम कॉलेज बलियापुर से डिग्री कर रही है. छात्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री आज देश के सबसे लोकप्रिय हैं. धागे से तस्वीर उनकी बनाई है. वे गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवाना चाहती है. आईएसएल झरिया से दसवीं की पढ़ाई की है. दसवीं कक्षा में थी तभी से पोटरेट बनाने का शौक शुरू हुआ था. उन्हें हमेशा से कुछ नया करने की चाह रही थी. पेंसिल स्केच, कलर पेंटिंग तो हर कोई करता है लेकिन कुछ अलग करने की चाह की वजह से ही धागे से पीएम मोदी की चित्र बनाई गई है.

ये भी पढ़ें:क्षत्रिय महासभा ने हत्यारे को पकड़ने के लिए रखा एक लाख का इनाम, बिहार में नाबालिग लड़की की हत्या की झारखंड के नेताओं ने की निंदा

ये भी पढ़ें:दुमका में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने की हार की समीक्षा, कहा- विपक्ष के फैलाए झूठ और अपनी कुछ कमियों की वजह से दुमका में मिली हार

ABOUT THE AUTHOR

...view details