उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तीन घंटे तक पेपर न मिलने से छात्रों ने महाराणा प्रताप इंस्टिट्यूट में जमकर काटा हंगामा, शीशे तोड़े - Student protest kanpur - STUDENT PROTEST KANPUR

कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित कराई गई थी परीक्षा. निदेशक बोले गलत पेपर भेजा गया, जिसकी वजह से यह समस्या हुई.

महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ़ फार्मेसी में हंगामा करते छात्र.
महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ़ फार्मेसी में हंगामा करते छात्र. (वीडियो क्रेडिट: सोशल मीडिया)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 10:52 PM IST

महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ़ फार्मेसी में हंगामा करते छात्र. (वीडियो क्रेडिट: सोशल मीडिया)

कानपुर: बिठूर थाना क्षेत्र स्थित महाराण प्रताप ग्रुप ऑफ फार्मेसी में सीयूईटी परीक्षा का पेपर देने पहुंचे छात्रों ने तीन घंटे तक पेपर न दिए जाने पर देर शाम जमकर हंगामा किया. छात्रों का आरोप है, कि जिम्मेदारों ने तीन घंटे तक उन्हें कक्ष में बैठाए रखा और पेपर नहीं दिया. इससे छात्र आक्रोशित होकर और पहले जहां जमकर हंगामा काटा, फिर पत्थर से कॉलेज के शीशे तोड़ दिए. मौके पर पहुंची बिठूर समेत कई अन्य थानों की फोर्स ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे.

वहीं, महाराणा प्रताप समूह के निदेशक गौरव भदौरिया ने बताया कि एनटीए ने कुछ पेपर अंग्रेजी भाषा में भेज दिए थे. जबकि हिंदी माध्यम के छात्रों के लिए पेपर हिंदी भाषा में होने चाहिए थे. महाराणा प्रताप ग्रुप आफ फार्मेसी को केवल परीक्षा केंद्र बनाया गया था. पेपर कराने का जिम्मा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का है. जिसे कॉलेज प्रबंधन की ओर से गलती संबंधी पत्र भेजा जा रहा है. हालांकि, छात्र कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. छात्रों ने कैम्पस के अंदर काफी देर तक हंगामा जारी रखा.

परीक्षा केंद्र में पेपर हुआ लीक:शहर में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर यह सूचना वायरल हुई कि परीक्षा केंद्र में पेपर लीक हो गया. इस वजह से छात्रों को परीक्षा के दौरान पेपर दिया ही नहीं गया. मीरपुर कैंट निवासी आदित्य ने कहा कि शाम पांच बजे से पेपर होना था. रात आठ बजे तक छात्रों को पेपर नहीं मिला. सभी से परीक्षा कक्ष में साइन भी करा लिए गए. मगर, जब पेपर नहीं मिला तो छात्र भड़क गए और हंगामा किया.

इसे भी पढ़ें-कानपुर में मतदान खत्म होते ही हुआ बवाल; कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प, दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details