झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा के वायरल प्रश्नपत्र को लेकर छात्र नेताओं ने जैक सचिव से की मुलाकात, दोषियों पर कार्रवाई की मांग - JAC MATRIC EXAM

मैट्रिक परीक्षा के दौरान वायरल हुए प्रश्नपत्र को लेकर JAC गंभीर है. JAC ने कहा है कि वह पूरे मामले पर कार्रवाई करेगा.

JAC Matric Exam
जैक सचिव को ज्ञापन सौंपते छात्र नेता देवेंद्र महतो (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2025, 9:29 PM IST

रांची: जैक बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही मैट्रिक परीक्षा के दौरान साइंस का प्रश्न पत्र वायरल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. यह परीक्षा 20 फरवरी को आयोजित की जानी है, इसलिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इसे गंभीरता से लिया है और वायरल प्रश्न पत्र पर नजर रखी जा रही है.

इन सबके बीच झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष और छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने जैक सचिव जयंत मिश्रा से मुलाकात की और सबूत सौंपते हुए दावा किया कि दसवीं कक्षा की विज्ञान सैद्धांतिक और हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ है. जैक सचिव से मिले प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने जैक सचिव को विज्ञान विषय की परीक्षा से दो दिन पहले प्रश्न पत्र लीक होने से संबंधित व्हाट्सएप पर वायरल मैसेज दिखाया और यह भी दावा किया कि 18 फरवरी को आयोजित हिंदी विषय की परीक्षा का प्रश्न पत्र एक दिन पहले यानी 17 फरवरी की रात को लीक हो गया था. जैक सचिव से मुलाकात के बाद देवेंद्र नाथ महतो ने पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया और कहा कि अगर परीक्षा रद्द नहीं की गई तो छात्रों द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा.

जैक ने भ्रामक खबरों से बचने की दी सलाह

इन सबके बीच जैक ने वेब नोटिस जारी कर अभ्यर्थियों को भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव जयंत मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी इस नोटिस में परीक्षा शुरू होने से पहले सोशल मीडिया, अखबार आदि पर परीक्षा का प्रश्नपत्र वायरल होने और इसकी आड़ में असामाजिक तत्वों द्वारा छात्रों और उनके अभिभावकों का आर्थिक शोषण किए जाने की सूचना से बचने की सलाह दी गई है. कहा गया है कि परिषद पूरी गोपनीयता और निष्पक्षता के साथ पारदर्शी तरीके से परीक्षा आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है, किसी भी खबर की पुष्टि परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करने का प्रयास करें.

जैक ने सभी संबंधित छात्रों और उनके परिचारकों तथा परीक्षा से जुड़े पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे ऐसी अवांछित खबरों पर ध्यान दिए बिना शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा में भाग लें. जैक अध्यक्ष डॉ. नटवा हांसदा ने कहा है कि अगर किसी असामाजिक तत्व द्वारा भ्रामक खबर फैलाने की कोई सूचना मिलती है तो तुरंत स्थानीय जिला प्रशासन को सूचित करें, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने प्रश्नपत्र लीक होने की बात से इनकार किया है.

यह भी पढ़ें:

जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर एग्जाम शुरू, परीक्षा केन्द्रों पर परिक्षार्थियों में दिखा जबरदस्त उत्साह

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा देने जा रहे हैं तो जान लें जैक बोर्ड के ये नियम, नहीं तो हो सकती है परेशानी

मैट्रिक-इंटर परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड जारी, जैक के नवनियुक्त अध्यक्ष ने तैयारी पूरी होने का किया दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details