जींद: सफीदों के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा की प्रार्थना सभा के दौरान चक्कर आने से मौत हो गई. लड़की की हालत को देखकर स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रशासन आनन-फानन में छात्रा को सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर आया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. छात्रा की मौत का कारण बीपी डाऊन होना बताया जा रहा है.
छात्रा की पहचान गांव बहादुरपुर निवासी प्रियंका (17) के रूप में हुई है. इस घटना की खबर फैसने के बाद गांव बहादुरपुर से काफी बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिजन अस्पताल परिसर में पहुंचे. जानकारी के अनुसार उपमंडल की गांव बहादुरपुर निवासी प्रियंका (17) हर रोज की तरह अपनी सहेलियों के साथ गांव से पैदल ही सफीदों के राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए आई थी. वो स्कूल की प्रार्थना सभा में भाग ले रही थी. इसी दौरान उसे अचानक चक्कर आ गया और वो वहीं पर गिर गई.
छात्रा की हालत को देखकर स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्कूल के प्राचार्य बलजीत सिंह लांबा और अन्य स्टाफ उसे तत्काल सफीदों के नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचा. जहां पर उसका कुछ देर इलाज चला, इलाज के दौरान उसका बीपी डाऊन होता चला गया और उसकी मृत्यू हो गई. स्कूल के प्राचार्य बलजीत सिंह लांबा ने बताया कि प्रार्थना सभा के दौरान प्रियंका का बीपी अचानक Low हो गया. स्कूल स्टाफ ने उसके हाथ-पैर भी मसले और उसे नागरिक अस्पताल में लेकर आए. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत्त घोषित कर दिया. उन्हे पता चला है कि प्रियंका को पहले भी एक-दो बार चक्कर आए हैं लेकिन उसने कभी भी स्कूल प्रशासन को नहीं बताया.