गिरिडीहः जिले में हृदय विदारक घटना घटी है. यहां पर अपनी चचेरी दादी के अंतिम संस्कार के लिए बराकर नदी घाट गए एक छात्र की डूबने से मौत हो गई. यह घटना मुफस्सिल और पीरटांड थाना क्षेत्र की सीमा पर घटी है. घटना बुधवार की दोपहर की है. मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदडीहा निवासी रिंकू विश्वकर्मा का पुत्र शिवम था.
मिली जानकारी के अनुसार बदडीहा गांव निवासी टिंकू विश्वकर्मा ( रिंकू का चचेरा भाई ) की मां का निधन हो गया था. ऐसे में अंतिम संस्कार करने के लिए गांव के लोग शव के साथ बराकर नदी गए थे. मृतका शिवम की चचेरी दादी थी, ऐसे में शिवम भी सभी के साथ घाट गया था. यहां मुखाग्नि के बाद लोग नदी में स्नान कर रहे थे. कुछ लोग नदी में बने चेक डैम के पास भी स्नान कर रहे थे. यही नहाने के दौरान शिवम चेकडैम के पास नदी के धार से बने गड्ढे में जा फंसा. गड्ढा गहरा था और वह बाहर नहीं निकल पाया.
घटना के बाद यहां दाह संस्कार में पहुंचे ग्रामीणों ने बचाने का काफी प्रयास किया परंतु सफलता नहीं मिल सकी. इस बीच मामले की जानकारी मुफस्सिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो के अलावा पीरटांड थाना पुलिस को भी लगी. सूचना मिलते ही दोनों थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. हालांकि इस बीच मौजूद लोगों ने काफी मशक्कत से शिवम को निकाला. शिवम को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सक ने शिवम को मृत घोषित कर दिया.
एकलौता था शिवम