हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर: पीजी में छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, निजी संस्थान में कर रहा था कोचिंग - Student death in PG

PG Student death: हमीरपुर में पीजी में रह रहे छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक छात्र निजी कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले रहा था. परिजनों में बेटे की मौत पर सवालिया निशान खड़े करते हुए पीजी मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

मृतक छात्र और पुलिस थाने में मौजूद परिजन
मृतक छात्र और पुलिस थाने में मौजूद परिजन (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 26, 2024, 2:36 PM IST

पीजी में छत से गिरने के कारण छात्र की सदिग्ध मौत (ETV BHARAT)

हमीरपुर:जिला में एक छात्र की संदिग्ध मौत का मामला सामना आया है. मृतक हमीरपुर में एक कोचिंग संस्थान में कोचिंग ले रहा था और गौड़ा में एक पीजी में रह रहा था. जानकारी के मुताबिक छात्र की मौत पीजी की तीसरी मंजिल से गिरने के कारण हुई है. हादसे के बाद छात्र को हमीरपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया था. वहां से उसे पीजीआई रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मृतक छात्र की पहचान आर्यन उम्र मात्र 15 साल, निवासी हटवाड़, जिला बिलासपुर के तौर पर हुई है.

परिजनों ने बेटे की मौत पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. मृतक छात्र के पिता सुनील ने आरोप लगाया कि पीजी में खाने को लेकर कुछ बात हुई थी. हादेस से कुछ टाइम पहले ही उनकी बेटे से बात हुई थी. बेटे ने फोन पर बताया था कि पीजी में उसे तीन-चार दिन से तंग किया जा रहा है. उनके पास इसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद हैं. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

परिजनों ने पीजी मालिक पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं, छात्र के चाचा ने बताया कि पीजी के मालिक के उन्हें बच्चे के बारे में बता सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. खाने को लेकर बच्चे के साथ मारपीट की गई है. इसके चलते बच्चे की मौत हुई है. पीजी के मालिक के खिलाफ कड़ी कारवाई की जानी चाहिए. पीजी के रिकॉर्ड चेक करने चाहिए. मालिक के पास पीजी चलाने की अनुमति है या नहीं इसकी जांच होनी चाहिए.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

वहीं, पीजी मालिक ने बताया कि पिछले दो तीन दिनों से बच्चा उदास रह रहा था और पिछली रात पौने बारह बच्चे के पिता से बात हुई थी. बातचीत करने के तुरंत बाद ही बच्चा तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया. वहीं, गिरने के बाद बच्चे को मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे की मौत हुई है. वही, एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि, 'मामले में पूरी जांच की जा रही है उसके बाद ही पूरी स्थिति का पता लग पाएगा.'

ये भी पढ़ें:भारी भरकम डंपर गुजरने से टूटा लोसर को काजा से जोड़ने वाला पुल, BRO टीम ने ड्राइवर को बचाया, मरम्मत कार्य शुरू

ABOUT THE AUTHOR

...view details