लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर में एक 18 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने मौत को गले लगाने के लिए अपने चाचा की लाइसेंसी पिस्टल का इस्तेमाल किया है. पुलिस के मुताबिक, युवक नशे का आदी था और उसका इलाज बीते कुछ माह से चल रहा था. इसी वजह से वह काफी परेशान रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डीसीपी उत्तरी आर शंकर ने बताया कि इंदिरानगर के हरिहरनगर में रहने वाले सत्येंद्र कुमार ने बुधवार सुबह पुलिस को जानकारी दी कि उनके 18 वर्षीय भतीजे प्रत्यूष सिंह ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर जाकर जब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. शव के पास से चाचा सत्येंद्र सिंह की पिस्टल भी बरामद हुई है.
गाजीपुर थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि प्रत्यूष मूल रूप से गाजीपुर जिले का रहने वाला था. वह देहरादून में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वहीं पर उसे नशे की लत पड़ गई थी. जब यह बात उसके घर वालों को पता चली तो उसे लखनऊ में रहने वाले उसके चाचा सत्येंद्र सिंह के घर बुला लिया गया था. जहां उसका बीते एक माह से कल्याण सिंह कैंसर अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था. नशे की लत पड़ने से छात्र प्रत्यूष काफी डिप्रेशन में रहने लगा था.