आगरा : सिकंदरा इलाके में बुधवार सुबह एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया. युवती बुलंदशहर की रहने वाली थी और आगरा में रहकर PCS की तैयारी कर रही थी. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट या कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है. ऐसे में मोबाइल फोन के सहारे आत्महत्या के कारण जानने का प्रयास किया जा रहा है.
थाना सिकंदरा प्रभारी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि बुलंदशहर के नरोरा घाट क्षेत्र की रहने वाली वर्षा सिंह ईश्वर नगर स्थित L.I.C एजेंट तरुण प्रताप सिंह के घर में किराए पर रह थी. वर्षा आगरा में रहकर PCS की तैयारी कर रही थी. मकान मालिक तरुण सिंह ने पुलिस को बताया कि सुबह वर्षा के परिजनों का फोन आया था. उन्होंने वर्षा का फोन न उठने की जानकारी दी थी. उन्होंने बेटी के साथ अनहोनी को लेकर चिंता व्यक्त की. इसके बाद जब वर्षा के कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो उसके आत्महत्या करने की जानकारी हुई. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. इस पर तत्काल पुलिस को डायल-112 पर सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर वर्षा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया.