उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर के बाहर मिला खून से लथपथ 9वीं के छात्र का शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस मामले की जांच में जुटी. पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया.

खून से लथपथ 9वीं के छात्र का शव
खून से लथपथ 9वीं के छात्र का शव (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 2:26 PM IST

प्रयागराज : उतरांव थाना क्षेत्र के लालपुर स्माइल गांव में शनिवार रात एक किशोर का शव घर से कुछ दूर पर खून से लथपथ हालत में मिला. इसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. वहीं, सूचना पर कई थाने की फोर्स मौके पर पहुंच गई और घटनास्थल से कुछ दूर पर किशोर का चप्पल व मोबाइल बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, किशोर के मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार, सराय इस्माइल लाला के पूरा थाना उतराव निवासी अश्वनी कुमार यादव सैदाबाद स्थित फिटर में मीटर रीडर के पद पर तैनात है. शनिवार को उनका पुत्र शैलेश कुमार यादव जो 9वीं का छात्र है. उसका खून से लथपथ शव शनिवार को घर से कुछ दूर तालाब के पास मिला. किशोर के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे. परिजनों ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर उतराव पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है.

इस पूरे मामले पर इंस्पेक्टर उतरांव पंकज त्रिपाठी ने बताया कि मामले में पांच संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. साथ ही सभी संदिग्धों से गहनता से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि आखिर हत्या का कारण क्या था. पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details