उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में कॉलेज गेट पर युवक पर लोहे की रॉड से हमला, हालत गंभीर - student beating at varanasi collage - STUDENT BEATING AT VARANASI COLLAGE

वाराणसी में कॉलेज गेट पर एक छात्र की कुछ युवकों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी. इस दौरान युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
युवक पर लोहे की रॉड से हमला (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 8:46 AM IST

वाराणसी: कॉलेज परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब कॉलेज के गेट पर एक छात्र को 10 -12 युवकों ने लोहे की रॉड से पीट दिया. इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. युवक एलएलबी की प्रवेश परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकाला था, जहां पहले से इंतजार में बैठे आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया.

बता दें कि, पीड़ित ने हमले के खिलाफ शिवपुर थाने में शिकायत की है. जानकारी के अनुसार, चांदपुर लहरतारा का रहने वाला अभिषेक मिश्रा रविवार को कॉलेज में एलएलबी की प्रवेश परीक्षा देने गया था. प्रवेश परीक्षा खत्म होने के बाद वह अपने दोस्त के साथ अपनी बाइक से कैंपस के बाहर निकल रहा था, जहां गेट पर मौजूद 12 लड़कों ने उस पर हमला कर दिया.

इसे भी पढ़े-Sambhal student beating case : छात्र बोला- टीचर खुद मारती तो दुख नहीं होता, साथी से पिटवाया तो बुरा लगा

पीड़ित अभिषेक ने बताया कि काशी विद्यापीठ में छात्र संघ चुनाव में वह महामंत्री के पद पर खड़ा था. उस समय से ही उसके विपक्ष में खड़े साहिल यादव से उसका विवाद शुरू हुआ था. आज साहिल यादव ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसपर हमला कर दिया. बेहोश होने तक लड़के उसे मारते रहे और गाली देते रहे. जहां आसपास के लोगों ने मदद कर उसे अस्पताल पहुंचाया.

युवक का इलाज चल रहा है. इस मामले की लिखित तहरीर शिवपुर थाना को दे दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर युवकों की तलाश शुरु कर दी है. अभी युवक का इलाज कबीर चौरा अस्पताल में चल रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़े-देखें VIDEO; बीच सड़क पर राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी जिलाध्यक्ष की धुनाई, महिला और युवकों ने ताबड़तोड़ बरसाए जूते-बेल्ट - Jhansi Assault Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details