छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धमतरी में छात्र ने शिक्षकों पर किया चाकू से हमला, एक की हालत गंभीर - STABBING CASE IN DHAMTARI

छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना हुई है. इस बार स्कूल के अंदर शिक्षकों पर चाकू से हमला हुआ है.

Student attacked teachers  in DHAMTARI
छात्र ने किया शिक्षकों पर हमला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 5, 2024, 7:13 PM IST

Updated : Dec 5, 2024, 7:19 PM IST

धमतरी : एक स्कूल छात्र ने 2 शिक्षकों पर चाकू से वार कर दिया. इस हमले से शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल धमतरी लाया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि एक शिक्षक की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें रेफर किया गया है.

छात्र ने दो शिक्षकों पर किया चाकू से वार : धमतरी शहर के एक निजी स्कूल में गुरुवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक छात्र ने स्कूल में ही दो शिक्षकों पर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया. घायल शिक्षकों को जिला अस्पताल लाया गया. बताया गया कि चाकू के हमले से शिक्षक मोहम्मद जुनैद अहमद और कुलप्रीत आजमानी घायल हुए हैं. मोहम्मद जुनैद अहमद को ज्यादा चोंटे आई है.

चाकू से हमले में एक शिक्षक की हालत गंभीर (ETV Bharat)

दो घायलों को जिला अस्पताल लाया गया. घायलों पर किसी चाकू जैसे हथियार से वार हुआ है. एक की हालत गंभीर है, जिसे अच्छे उपचार के लिए रेफर किया गया है : डॉ अखिलेश देवांगन, चिकित्सक, जिला अस्पताल धमतरी

हादसे के बाद छात्र फरार : इस घटना की जानकारी लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. हादसे के बाद छात्र फरार है. कोतवाली थाना में घायल शिक्षक के बयान के आधार पर छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है और फरार छात्र की तलाश की जा रही है.

इस वजह से किया शिक्षक पर हमला : बताया जा रहा है कि छात्र रोजाना स्कूल नहीं आता था और पढ़ाई में भी ध्यान नहीं देता था. इसकी वजह से शिक्षक ने उसे फटकार लगाई थी. इसी बात से छात्र गुस्से में था. छात्र कई दिनों से चाकू लेकर हमले की फिराक में था. आखिर गुरुवार को स्कूल के सेकंड फ्लोर में ही वो चाकू लेकर तैयारी के साथ आया था और हमले को अंजाम दे दिया. कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि निजी स्कूल में स्कूली छात्र द्वारा हमला करने की सूचना मिली है. जांच की जा रही है.

108 एंबुलेंस समय पर नहीं मिली, सड़क हादसे में घायल शख्स ने तोड़ा दम
महिला जनप्रतिनिधि का शारीरिक शोषण करने वाला आरोपी गिरफ्तार
प्लेसमेंट कर्मचारियों की हड़ताल जारी, शहरों की सफाई व्यवस्था चरमराई
Last Updated : Dec 5, 2024, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details