बस्तर: छत्तीसगढ़ समेत बस्तर में धान खरीदी 14 नवंबर से होनी है. उससे पहले बस्तर संभाग में सहकारी समिति संघ की हड़ताल ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. सहकारी समितियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन स्ट्राइक शुरू कर दी है. सहकारी समिति की हड़ताल से धान खरीदी का कार्य प्रभावित होने की 100 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है. यह किसानों और सरकार के लिए अच्छी खबर नहीं है.
सहकारी समिति संघ की हुंकार: बस्तर में सहकारी समिति संघ ने हुंकार जारी रखी है. सहकारी समिति कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष मनबहाल महावीर ने बताया कि 18 अक्टूबर से हमारा विरोध प्रदर्शन जारी है. उसके बावजूद भी सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. जिसकी वजह से हम एक बार फिर हड़ताल को मजबूर है. आज हमने शहर के कृषि मंडी में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन किया है. जिसके बाद आंदोलन और उग्र कर दिया जाएगा.