दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

द्वारका में पीएम मोदी की जनसभा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, लोगों में दिखा उत्साह - PM Modi public meeting in Dwarka - PM MODI PUBLIC MEETING IN DWARKA

PM Modi public meeting in Dwarka: दिल्ली में बुधवार को पीएम मोदी की जनसभा है. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, जनसभा में लोगों का आना भी शुरू हो गया है.

जनसभा के लिए किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जनसभा के लिए किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम (ETV BHARAT, REPOTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 22, 2024, 5:50 PM IST

पीएम मोदी की जनसभा के लिए किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम (ETV Bharat)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत पांच चरणों में मतदान हो चुके हैं और छठे चरण में दिल्ली में मतदान होना है. इससे पहले सभी राजनीतिक दल, अपने स्टार प्रचारकों के साथ चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पीएम मोदी द्वारका में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह मनोज तिवारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत, नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज, दक्षिणी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए द्वारका ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों का भी आना शुरू हो गया है, जो पीएम मोदी की एक झलक पाने के इंतजार में हैं. जनसभा को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें-पूर्वी दिल्ली में कांशीराम की जब्त हो गई थी जमानत, कार्यकर्ता से मारपीट पर थाने में दिया था धरना...पढ़ें चुनावी किस्सा

वहीं, सुरक्षा के लिहाज से ग्राउंड के चारों तरफ दिल्ली पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही स्पेशल कमांडो, दमकल विभाग की टीम और एंबुलेंस की टीम भी तैनात की गई है. इसके अलावा अर्ध सैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है. एंट्री करते समय हर व्यक्ति को चेकिंग के बाद प्रवेश करने दिया जा रहा है. जनसभा के दौरान लोगों व कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे लेकर सभी इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-अंत‍िम दौर में चुनाव प्रचार, पीएम मोदी की द्वारका में तो राहुल गांधी कल करेंगे दो बड़ी रैलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details