नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत पांच चरणों में मतदान हो चुके हैं और छठे चरण में दिल्ली में मतदान होना है. इससे पहले सभी राजनीतिक दल, अपने स्टार प्रचारकों के साथ चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को पीएम मोदी द्वारका में जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह मनोज तिवारी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत, नई दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी बांसुरी स्वराज, दक्षिणी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी और उत्तर पश्चिम दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए द्वारका ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लोगों का भी आना शुरू हो गया है, जो पीएम मोदी की एक झलक पाने के इंतजार में हैं. जनसभा को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है.