उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवारा कुत्तों के झुंड ने 6 साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला, मां नहीं सुन पाई चीखने-चिल्लाने की आवाज - Stray Dogs Menace - STRAY DOGS MENACE

यूपी के सिद्धार्थनगर में आवारा कुत्तों ने एक बच्चे की जान ले ली. कुत्तों ने बच्चे पर उस समय हमला किया, जब वह मां के साथ खेतों में बकरी चराने गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 5:48 PM IST

Updated : May 10, 2024, 6:05 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. पुराने नौगढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र में आवारा कुत्तों ने 6 साल के बच्चे को अपना शिकार बना लिया. कुत्तों ने बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर हाल हाल है. वहीं, गांव में कुत्तों के लेकर दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, नौगढ़ डीह निवासी मोहम्मद मोईद की पत्नी अपने 6 साल के बेटे मुजेमिल अहमद को लेकर शुक्रवार को बकरी चराने गई थीं. मां मुजेमिल अहमद को छोड़कर आगे चली गई. बच्चा सीवान में खड़ा था. तभी 8 से 10 कुत्तों का झुंड अचानक बच्चे पर हमला कर दिया. कुत्तों ने बच्चो को जिंदा ही नोच नोच डाला. कुत्तों ने इतना काट लिया कि मासूम के शरीर का कोई अंग ऐसा नहीं बचा था, जहां से खून नहीं निकल रहा था. आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे बचाया नहीं जा सका.

मोहम्मद अशफाक ने बताया कि कहा कि मेरी मम्मी गांव के पश्चिम सीवान में सुबह बकरी को चराने के लिए गई थी. साथ में भाई मोहम्मद मोजम्मिल को भी ले गई थीं. इस दौरान मम्मी किसी काम में व्यस्त हो गई. तभी बगल में मौजूद कुत्तों की झुण्ड ने मोजम्मिल पर हमला कर दिया. मां लौट कर आई तो देखा मोजम्मिल खून से लथपथ पड़ा था. इस हालत में देखकर मां चीखने-चिल्लाने लगीं. रोने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनस्थाल पर पहुंचे आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल पहुंचा. जहां पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से गांव में जहां एक तरफ गमगीन माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बताया जा रहा है कि मां को कम सुनाई देता था, जिसकी वजह से वह बच्चे को रोने और चीखने की आवाज सुन नहीं पाई. बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण खेत में पहुंचे और कुत्तों को भगाकर मासूम को अस्पताल ले गए.

इसे भी पढ़ें-दादा से मिलने जा रहे 6 साल के बच्चे पर टूट पड़े खूंखार कुत्ते; गर्दन-सीने पर बुरी तरह नोचा, मौत

इसे भी पढ़ें-मेरठ में घर के बाहर खेल रही मासूम को आवारा कुत्ते ने नोंच डाला, सिर में लगे 23 टांके

Last Updated : May 10, 2024, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details