पलामू:जिले में लड़कियों के लिए एक स्कूल है, जिसकी स्थापना ब्रिटिशकाल में लड़कियों को शिक्षित करने के उद्देश्य से की गई थी. इस स्कूल की स्थापना करने में उस समय के तत्कालीन डीसी की पत्नी ने अग्रणी भूमिका निभाई थी. डीसी की पत्नी ने लड़कियों की शिक्षा के लिए अपने सारे आभूषण दान कर दिये थे. उन्होंने सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ चल रहे आंदोलन में अग्रणी भूमिका भी निभाई.
यह उस समय की बात है जब भारत में अंग्रेजों के खिलाफ असहयोग आंदोलन चलाया जा रहा था. इस आंदोलन के दौरान पलामू जैसी जगहों पर लड़कियों की शिक्षा का मुद्दा भी उठाया गया. उस समय तत्कालीन डीसी की पत्नी के नाम पर पलामू में लड़कियों के लिए एक स्कूल की स्थापना की गयी. आज वह स्कूल सीएम एक्सीलेंस स्कूल ऑफ गर्ल्स के नाम से जाना जाता है, इससे पहले वह केजी गर्ल्स हाई स्कूल के नाम से जाना जाता था. आभूषण दान करने वाली महिला तत्कालीन पलामू डीसी अनंत गोडबोले की पत्नी कमला गोडबोले थीं.
सामाजिक कार्यकर्ता भुवनेश्वर चौबे का था बड़ा रोल: असहयोग आंदोलन के दौरान पलामू के केतात निवासी भुवनेश्वर चौबे सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आंदोलन चला रहे थे. इसी दौरान शराब के खिलाफ आंदोलन भी शुरू हुआ. भुनेश्वर चौबे की लोकप्रियता बढ़ती जा रही थी और आंदोलन जोर पकड़ रहा था. आंदोलन को देखते हुए ब्रिटिश सरकार ने कई तरह से भुवनेश्वर चौबे को लुभाने की कोशिश की. तत्कालीन डीसी अनंत गोडबोले ने भुवनेश्वर चौबे को नौकरी का लालच देने की भी कोशिश की.
इस बातचीत के दौरान कमला गोडबोले ने बाहर आकर भुवनेश्वर चौबे का हौसला बढ़ाया और कहा था कि उनके आंदोलन को प्रभावित करने की साजिश की जा रही है. कहा जाता है कि कमला गोडबोले ने एक बार कहा था कि अगर भुनेश्वर चौबे के आंदोलन के खिलाफ कार्रवाई की गई तो पहली गिरफ्तारी देने वाली शख्स वह होंगी. इस तरह से दोनों की पहचान हुई. जिसके बाद दोनों ने मिलकर स्कूल की स्थापना करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.