मसौढ़ी में बारिश (ETV Bharat) मसौढ़ी: पटना से सटे मसौढ़ी में कई दिनों से चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान के साथ उमस भरी गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. ऐसे में आज मंगलवार की सुबह झमाझम बारिश के साथ मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि अब कुछ ही दिन के बाद धान का रोपन होना है, जिसको लेकर इस बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.
मसौढ़ी में बारिश (ETV Bharat) किसानों को मिली राहत: इन दोनों रबी फसल की कटाई के बाद खेत खाली है और जुताई होने को भी है, तो ऐसे में महज कुछ ही दिन शेष बचे हैं. कुछ दिनों बाद किसान अपने-अपने खेतों में जुताई करेंगेऔर धान का बीज डालेंगे. ऐसे में यह बारिश उन किसानों के लिए भी राहत लेकर आई है. बारिश की वजह से तापमान में पहले से काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रही है. मसौढ़ी में बारिश (ETV Bharat) तारेगना स्टेशन के प्लेटफार्म पर गिरा पेड़: पटना गया रेल खंड के तारेगना रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर तेज आंधी-तूफान से एक बड़ा आम का पेड़ प्लेटफार्म पर गिर गया. जिससे प्लेटफार्म पर यात्रियों का आवागमन बाधित हो गया. बारिश रुकने के बाद जीआरपी पुलिस के द्वारा पेड़ हटाने का कार्य को शुरू कर दिया गया है. जीआरपी रेल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आंधी-पानी के कारण पेड़ गिर गया है.
तारेगना स्टेशन पर गिरा पेड़ (ETV Bharat) "गिरे हुए पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि पेड़ रेलवे पटरी पर नहीं गिरा है, नहीं तो फिर ट्रेन परिचालन भी बाधित हो सकता था, जिस वक्त तूफान आया उसी समय ट्रेन भी गुजरी थी लेकिन पेड़ उखड़ कर पटरी पर नहीं गिरा, प्लेटफार्म पर ही रह गया था."-मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष जीआरपी रेल
पढ़ें-अगले कुछ घंटों में बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने किया 'यलो अलर्ट' जारी - Rain Alert In Bihar