राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

VIP कल्चर पर विराम! आम नागरिक की तरह ट्रैफिक नियमों का पालन करते दिखे सीएम भजनलाल - सीएम ने किया ट्रैफिक नियमों का पालन

CM Bhajanlal was seen following traffic rules, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार से नई पहल शुरुआत की. सीएम अब आदमी की तरह ट्रैफिक में सफर करते नजर आए. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से अस्थायी सीएम आवास ओटीएस तक वो बिना वीआईपी रूट लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते आगे बढ़े.

CM Bhajanlal was seen following traffic rules
CM Bhajanlal was seen following traffic rules

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 21, 2024, 10:41 PM IST

जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीवीआईपी कल्चर पर विराम लगा दिया है. आम जन को ट्रैफिक में वीआईपी मूवमेंट की वजह से किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए अब सीएम सामान्य नागरिक की तरह रेड लाइट पर रुकते हुए सफर करेंगे. इसकी शुरुआत सीएम ने बुधवार को बाड़मेर से लौटते वक्त की. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से अस्थायी मुख्यमंत्री आवास ओटीएस तक बिना वीवीआईपी रूट लिए सीएम ट्रैफिक रेड लाइट पर रुकते हुए पहुंचे.

आम जनता को मिलेगी राहत :दरअसल, वीआईपी रुट के चलते कई बार आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लंबे जाम लगने से कई बार एंबुलेंस भी फंस जाती है, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है. ऐसे में आम जनता की इसी परेशानी को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. साथ ही सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिया कि वीआईपी मूवमेंट के लिए ट्रैफिक न रोका जाए. मुख्यमंत्री अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे, ताकि जनता को वीआईपी मूवमेंट पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके.

इसे भी पढ़ें -प्रदेश के हर संभाग स्तर पर खुलेगा खेल विश्वविद्यालय, बड़ौदा मेव से भरतपुर तक बनेगा हाइवे: भजनलाल शर्मा

बता दें कि बाड़मेर दौरे से वापस लौटते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर एयरपोर्ट से ओटीएस चौराहे तक जितनी भी लाल बत्ती थी, वहां सामान्य नागरिक की तरह ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए आगे बढ़े. इस दौरान आम जनता ने जब सीएम के काफिले को अपने साथ देखा तो वो अचंभित रह गए. ट्रैफिक में खड़े लोगों की नजरे मुख्यमंत्री पर टिकी रही. ऐसे में अब सीएम के इस फैसले का आम जनता में भी सकारात्मक संदेश जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details