जयपुर.प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने वीवीआईपी कल्चर पर विराम लगा दिया है. आम जन को ट्रैफिक में वीआईपी मूवमेंट की वजह से किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए अब सीएम सामान्य नागरिक की तरह रेड लाइट पर रुकते हुए सफर करेंगे. इसकी शुरुआत सीएम ने बुधवार को बाड़मेर से लौटते वक्त की. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट से अस्थायी मुख्यमंत्री आवास ओटीएस तक बिना वीवीआईपी रूट लिए सीएम ट्रैफिक रेड लाइट पर रुकते हुए पहुंचे.
आम जनता को मिलेगी राहत :दरअसल, वीआईपी रुट के चलते कई बार आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. लंबे जाम लगने से कई बार एंबुलेंस भी फंस जाती है, जिससे मरीजों की जान पर बन आती है. ऐसे में आम जनता की इसी परेशानी को देखते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने ऐतिहासिक निर्णय लिया है. साथ ही सीएम ने डीजीपी को निर्देश दिया कि वीआईपी मूवमेंट के लिए ट्रैफिक न रोका जाए. मुख्यमंत्री अब आम आदमी की तरह ट्रैफिक में चलेंगे, ताकि जनता को वीआईपी मूवमेंट पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल सके.