दो पक्षों में जमकर चले पत्थर (ETV Bharat Deeg) डीग. कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव भिलमका में रविवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. झगड़े के बाद लोग मकानों के ऊपर पत्थर फेंकने लगे और अवैध हथियारों से फायरिंग करने लगे. करीबन 1 घंटे तक ये चलता रहा, जिसके बाद सूचना पाकर सीओ प्रेम बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. सोमवार की सुबह फिर से दोनों पक्षों की ओर से जमकर फायरिंग की गई. इसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया.
यह था मामला :डीग सीओ प्रेम बहादुर सिंह ने बताया कि करीब 10 दिन पहले हाजी मजीद और असलम पक्ष के बीच बच्चों की किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों ने मिल बैठकर राजीनामा कर लिया था. इसके बाद असलम के बेटे ने हाजी मजीद के बेटे के साथ मारपीट की, जिसकी जानकारी उसने अपने परिवार को दी. इसके बाद दोनों पक्षों में फिर से झगड़ा हो गया.
पढ़ें.बारां में फिर खुलेआम फायरिंग, वारदात के बाद फरार हुए अपराधी, पुलिस खंगाल रही CCTV
रविवार रात को भी हुई थी फायरिंग:झगड़े के दौरान रविवार की देर रात्रि दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झगड़े को शांत कराया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और सोमवार की सुबह करीब 10 बजे दोनों पक्षों के बीच दोबारा जमकर फायरिंग हुई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.
इन्हें किया गिरफ्तार : डीग सीओ ने बताया कि दो पक्षों में गांव भिलमका में झगड़ा हुआ था, जिसको शांत कराया गया और तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. झगड़े के दौरान जब्बार (33) को चोट लगी थी. पुलिस ने कलीम (25) मुस्तफा (19) और जाहुल (24) को गिरफ्तार कर लिया है.