पटना:मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पुरानी बायपास रोड का मालिकाना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. उस वक्त वहां अफरा तफरी माहौल बन गया जब दो गुटों के बीच घंटों हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई और गोलीबारी भी की गई. मौके पर पहुंची पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए लाठी भांजनी पड़ी.
पटना में हिंसक झड़प: पुलिस की लाठी से दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं मारपीट के दौरान कई अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं. इस दौरान भाग रहे युवकों के दो बाइक को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी डंडे चला कर लोगों को भगाया.
शादी के बाद भिड़ गए दो गुट:दरअसल पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि संगतपर में बीते शाम को टुनटुन मांझी के घर पर शादी थी. शादी के दौरान सुबह में अपने सभी परिवार जनों को छोड़ने गए थे. इसी दौरान कुछ लोग लड़ाई झगड़ा करने लगे.
"हमारे मोहल्ले में एक घर में शादी थी और सुबह में लड़की विदा हो रही थी. उसके बाद आए हुए परिवार वालों को छोड़ने गए थे. इस दौरान मालिकाना मोहल्ले के कुछ लड़के लोग मारपीट करने लगे. घटना के बाद पुलिस आई और लाठियां भांजने लगी. उसमें हम जख्मी हुए हैं."- पिंकी देवी, जख्मी महिला
पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी: आपस में भिड़े दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई और फिर देखते-देखते पूरे इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. उस दौरान दो बाइक सवार आये और फायरिंग करने लगे. दो राउंड फायरिंग की गई,जिसके कारण भागमभाग का माहौल बन गया.