बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में हिंसक झड़प, शादी के बाद भिड़ गए दो गुट, पथराव और गोलीबारी - CLASH BETWEEN TWO GROUPS IN PATNA

पटना के मसौढ़ी में दो गुटों में हिंसक झड़प के दौरान जमकर ईंट पत्थर चले और गोलीबारी हुई. पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

clash between two groups in patna
पटना में हिंसक झड़प (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2025, 3:01 PM IST

पटना:मसौढ़ी थाना क्षेत्र के पुरानी बायपास रोड का मालिकाना रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. उस वक्त वहां अफरा तफरी माहौल बन गया जब दो गुटों के बीच घंटों हिंसक झड़प हुई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर रोड़ेबाजी हुई और गोलीबारी भी की गई. मौके पर पहुंची पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए लाठी भांजनी पड़ी.

पटना में हिंसक झड़प: पुलिस की लाठी से दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं मारपीट के दौरान कई अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं. इस दौरान भाग रहे युवकों के दो बाइक को भी लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी डंडे चला कर लोगों को भगाया.

पटना के मसौढ़ी में हिंसक झड़प (ETV Bharat)

शादी के बाद भिड़ गए दो गुट:दरअसल पूरी घटना के बारे में बताया जाता है कि संगतपर में बीते शाम को टुनटुन मांझी के घर पर शादी थी. शादी के दौरान सुबह में अपने सभी परिवार जनों को छोड़ने गए थे. इसी दौरान कुछ लोग लड़ाई झगड़ा करने लगे.

"हमारे मोहल्ले में एक घर में शादी थी और सुबह में लड़की विदा हो रही थी. उसके बाद आए हुए परिवार वालों को छोड़ने गए थे. इस दौरान मालिकाना मोहल्ले के कुछ लड़के लोग मारपीट करने लगे. घटना के बाद पुलिस आई और लाठियां भांजने लगी. उसमें हम जख्मी हुए हैं."- पिंकी देवी, जख्मी महिला

शादी के बाद भिड़ गए दो गुट (ETV Bharat)

पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी: आपस में भिड़े दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई और फिर देखते-देखते पूरे इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों तरफ से ईंट पत्थर चलने लगे. उस दौरान दो बाइक सवार आये और फायरिंग करने लगे. दो राउंड फायरिंग की गई,जिसके कारण भागमभाग का माहौल बन गया.

पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी (ETV Bharat)

दो महिला को आई गंभीर चोटें: उसके बाद सभी इधर-उधर भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस भी लाठियां भांजने लगी, जिसमें पिंकी देवी और सोनम कुमारी जख्मी हो गई हैं. महिलाओं ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने लोगों को लाठी डंडे से जख्मी किया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम में मसौढ़ी थाना अध्यक्ष विजय यादवेन्दु ने बताया के मामले की जांच की जा रही है.

दो बाइक को किया गया क्षतिग्रस्त (ETV Bharat)

"आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन मामला दो गुटों में पुरानी रंजिश का प्रतीत हो रहा है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूरी घटना की छानबीन चल रही है."-विजय यादवेन्दु,मसौढ़ी थाना अध्यक्ष

ये भी पढ़ें

स्वास्थ्य विभाग का बड़ा एक्शन, PHC के डॉक्टर सस्पेंड, जानें कारण

पटना के मसौढ़ी अदालत में दारोगा को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, कैदी की पेशी के दौरान मारपीट

ABOUT THE AUTHOR

...view details