उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगे टांके, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल - मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगे टांके

डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का गृह जनपद हरदोई में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. यहां मेडिकल कॉलेज में एक बच्चे को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में टांके लगाये गये. ये वीडियो किसी ने सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.

मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगे टांके, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल
मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में लगे टांके, स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठे सवाल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 3, 2024, 6:29 PM IST

मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बच्चे को लगाए गये टांके

हरदोई: हरदोई में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में टॉर्च के सहारे इलाज किया जा रहा है, जबकि बिजली जाते ही जनरेटर चलाने के स्पष्ट निर्देश हैं. इसके बावजूद डॉक्टर और वार्डबॉय मोबाइल की टॉर्च जलाकर एक बच्चे के गंभीर घाव पर टांके लगाते नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर इमरजेंसी का यह हाल है, तो अन्य वार्ड्स का क्या आलम होगा.

हरदोई प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का गृह जनपद है. हरदोई के मेडिकल कॉलेज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें डॉक्टर मोबाइल टॉर्च के सहारे इमरजेंसी में आए मरीजों को देख रहे हैं. वीडियो में ड्रेस पहने एक महिला कर्मी टॉर्च दिखा रही है. एक वार्डबॉय इस मोबाइल टॉर्च की रोशनी में उसके चेहरे के जख्मों को साफ कर रहा है. उसी के सामने से एक और व्यक्ति टॉर्च दिखाता हुआ दिखाई पड़ रहा है.

इसी बीच बच्चा दर्द से रोने लगता है और वार्डबॉय उसको टांके लगाने लगता है. इस तरह से इमरजेंसी में इलाज करने का वीडियो मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है. इमरजेंसी का यह वीडियो स्वास्थ्य महकमे की फजीहत कर रहा है. अगर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक का गृह जनपद का यह हाल है, तो दूसरी जगहों की व्यवस्थाएं कैसी होंगी. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ये भी पढ़ें- कन्नौज में सीएम योगी ने कहा- राष्ट्रवाद के अभियान को आगे बढ़ाएंगे और हर जिले में एक स्टेडियम बनेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details