ऋषिकेश: रायवाला थाना क्षेत्र में छोटी सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद और लाठी डंडे चले. घटना में एक महिला की जान चली गई. शिकायत पर पुलिस ने मामले में लाठी डंडों से हमला करने वालों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया. साथ ही आरोपियों को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामले का खुलासा करते हुए रायवाला थाना प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया हरिपुर कला क्षेत्र में एक छोटी सी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. जिसमें एक महिला की मौत हो गई. घटना के बाद मृतका के परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने सबूत जुटाने के बाद हमलावर तीन हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से हमले में इस्तेमाल लाठी डंडे लोहे की रॉड बरामद हुई है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. आरोपियों की पहचान ऋषभ, राहुल और सचिन धीमान के रूप में हुई है. मामले में पुलिस की अग्रिम जांच और कार्रवाई प्रचलित है.