उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में STF की बड़ी कार्रवाई; फर्जी सर्टिफिकेट के नाम पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का किया खुलासा, 13 लोग गिरफ्तार - meerut News - MEERUT NEWS

एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि डाक विभाग में जीडीएस (meerut News) भर्ती का नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2024 को आया था. गैंग के सदस्य फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर कैंडिडेट की नौकरी लगवाते थे.

मेरठ में एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई
मेरठ में एसटीएफ ने की बड़ी कार्रवाई (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 1:47 PM IST

मेरठ : जिले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. एसटीएफ ने पूरे देश में चल रही ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी लगवाने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. एसटीएफ के मुताबिक, गैंग के मेंबर डाक अधीक्षक अलीगढ़ से सेटिंग करके इस फर्जीवाड़े को अंजाम देते थे. कैंडिडेट के फिजिकल डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के समय एसटीएफ ने सभी को दबोचा है. ये भर्ती पूरे देश में 44 हजार 228 पदों पर हो रही है. यूपी में 5 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है.

डाक अधीक्षक को भी बनाया गया आरोपी :एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि डाक विभाग में जीडीएस भर्ती का नोटिफिकेशन 15 जुलाई 2024 को आया था. भर्ती की मेरिट लिस्ट 23 अगस्त 2024 जारी हो गई. गैंग के सदस्य फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर कैंडिडेट की नौकरी लगवाते थे. डाक अधीक्षक संजय कुमार सिंह को भी आरोपी बनाया गया है.

डाक अधीक्षक का ड्राइवर कराता था सेटिंग :एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंग को अमरोहा का साजिद और हापुड़ का साकिब ऑपरेट कर रहा था. साजिद अली फर्जी तरीके से कागजात तैयार करता था. वह उन्हें ऑनलाइन डाटा में चढ़वाता था. साकिब कैंडिडेट लेकर आता था. इस पूरे घोटाले में मैनपुरी डाक अधीक्षक का ड्राइवर विकल यादव विभाग में सेटिंग कराता था. साजिद 2023 में डाक अधीक्षक रहे देवेंद्र कुमार वर्तमान में सीपीएम झांसी के पास आता-जाता था. विकल से उसकी मुलाकात तभी हुई थी. वर्तमान में विकल अलीगढ़ में नियुक्त डाक अधीक्षक संजय कुमार सिंह की गाड़ी चलाता है.

गैंग के मेंबर साजिद ने विकल को बताया कि ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आने वाला है. विकल ने साजिद से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए एक लाख प्रति कैंडिडेट में बात तय की. विकल ने ये बात डाक अधीक्षक संजय कुमार सिंह को बताई तो वह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के लिए तैयार हो गया. इनमें से इन्होंने कुछ कैंडिडेट का प्रथम स्तर का वेरिफिकेशन करा दिया था और अब दूसरे स्तर का वेरिफिकेशन की प्रक्रिया चल रही है.

हर अभ्यर्थी से लेते थे चार लाख रुपए :एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गैंग के मेंबर हर अभ्यर्थी से चार लाख रुपए लेते थे. आरोपियों से अभी पूछताछ की जा रही है. कौन-कौन लोग गैंग में शामिल हैं, इसकी जानकारी की जा रही है. आरोपियों के पास से कई राज्यों के फर्जी प्रमाण पत्र बरामद हुए हैं. इनमें 18 फर्जी मार्कशीट (बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण और परीक्षा बोर्ड पटना) की हैं. एक मार्कशीट फर्जी द वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ रविंद्र ओपन स्कूलिंग की है.

इसके अलावा अभियुक्त साजिद के मोबाइल में सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ, राजस्थान विद्यापीठ यूनिवर्सिटी, बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना और द वेस्ट बंगाल काउंसिल ऑफ रविंद्र ओपन स्कूलिंग की मार्कशीट की सॉफ्ट कॉपी भी बरामद हुई हैं. इनका इस्तेमाल प्रिंट करके फर्जी तरीके से भर्ती परीक्षा के लिए किया जाता था.

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन परीक्षा में सेंधमारी कर 22 लोगों ने हथिया ली एसएससी की नौकरी, 7 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Bulgary in SSC Exam 2023

यह भी पढ़ें : यूपी में 24 घंटे में दूसरा एनकाउंटर; RPF जवानों के हत्यारोपी एक लाख के इनामी बदमाश को STF ने किया ढेर - STF encounter criminal Zahid

ABOUT THE AUTHOR

...view details