रुड़की:हरिद्वार के रुड़की गंगनहर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल एसटीएफ और गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम ने मिलकर दो साल से लगातार फरार चल रहे मौत का खौफ दिखाकर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किया गया आरोपी दिल्ली का निवासी है, पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि 16 जून साल 2022 को सुमन पत्नी स्वर्गीय सतपाल निवासी शेखपुरी रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि इंतजार उर्फ सुलेमान बाबा उर्फ अरशद पुत्र अलाउद्दीन, जावेद मलिक पुत्र गफ्फार द्वारा मौत का भय दिखाकर उसके साथ धोखाधड़ी कर 40 लाख रुपए हड़प लिए.पुलिस द्वारा पीड़िता की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू की गई, इसी के साथ पुलिस द्वारा आरोपी के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई, लेकिन आरोपी इतना शातिर था कि वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था. इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया.