संभल: जिले के चंदौसी तहसील इलाके में 3 दिन पहले हिंदूवादी नेता कौशल किशोर ने जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया को लिखित शिकायत देकर बावड़ी पर अतिक्रमण होने की बात कही थी. जिसके बाद डीएम के आदेश पर खुदाई की गई तो परत दर परत खुलती चली गई. बावड़ी की खुदाई के दौरान सुरंग नुमा चार कमरे मिले हैं. 3 दिन से लगातार बावड़ी की खुदाई जारी है. सोमवार को बाबड़ी की खुदाई के 3 दिन पूरे हो गए है.
इस बीच बिलारी की रानी स्वर्गीय सुरेंद्र वाला की पोती होने का दावा करने वाली शिप्रा गेरा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने दावा किया, कि वह बिलारी की महारानी सुरेंद्र बाला की पोती हैं. उन्होंने खुद को बावड़ी विरासत का मालिक बताया. कहा, कि जब वह छोटी थी तो यहां एक कुआं था, जहां वह स्नान करती थी. आसपास उनकी खेती भी हुआ करती थी. उन्होंने बताया कि यहां हमारा पुश्तैनी फार्म हाउस था. उनका बचपन यहीं पर बीता है.
इसे भी पढ़ें -संभल में अब मिली बावड़ी, खोदाई में सुरंगनुमा कई कमरे निकले, देखें VIDEO - SAMBHAL NEWS