राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर में सौतेले पिता ने बेटे पर डाला केमिकल, मां ने कराया मामला दर्ज - Poured Chemical On Son - POURED CHEMICAL ON SON

जोधपुर में पत्नी से झगड़े के बीच सौतेले पिता ने बेटे पर केमिकल डाल दिया, जिससे बच्चा गंभीर घायल हो गया. मां ने अपने पति के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है.

POURED CHEMICAL ON SON
सौतेले पिता ने बेटे पर डाला केमिकल (File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 9:37 AM IST

जोधपुर. शहर के प्रतापनगर सदर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने तीन साल के सौतेले बेटे पर केमिकल छिड़क दिया, जिससे बच्चे की आंखे चिपक गई और शरीर जगह-जगह से झुलस गया. मासूम की मां ने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

थानाधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी शाहरुख की पत्नी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 20 जून को पति शाहरूख घर आया और गालियां निकालने लगा. शराब के नशे में धुत पति ने पत्नी से मारपीट भी की. शाहरुख ने कहा कि आज सबकुछ खत्म कर दूंगा. पति इतने पर ही नहीं रुका. उसने अपने सौतेले मासूम बेटे को भी मारना शुरू कर दिया. इसी बीच महिला की सास भी आ गई. रिपोर्ट के अनुसार सास ने महिला को पीछे से पकड़ लिया. इसी दौरान पति ने जेब से केमिकल निकाला और पत्नी पर डालने की कोशिश की. महिला जैसे-तैसे वहां से हट गई तो शाहरुख ने तीन साल के सौतेले बेटे पर केमिकल छिड़क दिया. इससे मासूम की चीखें निकल गईं. उसकी आंखें, सिर और शरीर के नाजुक अंग झुलस गए.

इसे भी पढ़ें :जयपुर में बच्चों की कहासुनी की बात को लेकर पथराव, पुलिस ने कराई शांति - Stone pelting in Jaipur

छह माह पहले हुआ था निकाह :प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहरुख और उसकी पत्नी दोनों का यह दूसरा निकाह है, जो छह माह पहले हुआ था. तब शाहरुख ने पत्नी को अपनाने के साथ-साथ तीन साल के बच्चे को भी पिता का साया देने का वादा किया था, लेकिन उसी पिता ने बेटे को ऐसा दर्द दे दिया जिसे वह नहीं भूल सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details