रांचीः राजधानी सहित राज्य के विभिन्न जिलों में बढ़ी आपराधिक घटना पर राजनीति शुरू हो गई है. प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी इस बहाने सरकार पर हमला बोलने में जुटी है. वहीं सत्तारूढ़ दल कांग्रेस झामुमो ने बचाव किया है.
प्रदेश बीजेपी ने राजधानी रांची सहित विभिन्न जिलों में घट रही लूट की घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि जिस सरकार में पैसा लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग की जाती हो उस राज्य में विधि व्यवस्था ठीक रहे इसकी कल्पना कैसे की जा सकती है. भाजपा प्रवक्ता रमाकांत महतो ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार में मची लूट की वजह से मुख्यमंत्री को जेल जाना पड़ा और अब उस सरकार को कार्बन कॉपी मान रही चंपई सोरेन सरकार में भी विधि व्यवस्था का खस्ताहाल है. ऐसे में जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है.
बीजेपी को गुजरात और यूपी में घट रही घटना को भी रखना चाहिए यादः जेएमएम
विधि व्यवस्था के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उठाए जा रहे सवाल पर पलटवार करते हुए सत्तारुढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कहा है कि अन्य राज्यों की तुलना में झारखंड में विधि व्यवस्था बेहतर है. विपक्षी पार्टियों को गुजरात और उत्तर प्रदेश को भी ध्यान में रखना चाहिए, किस तरह से वहां घटनाएं घट रही हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में पिछले 5 सालों में 45000 महिलाएं गायब हुई हैं, वहीं उत्तर प्रदेश के लखनऊ जैसे शहर में दारोगा को थाना में घुसकर गोली मार दी जाती है. ऐसे में झारखंड में विधि व्यवस्था बहुत ही ठीक है जो कुछ भी छोटी-मोटी घटनाएं होती हैं उस पर त्वरित कार्रवाई भी होती है और लोगों को न्याय भी मिलता है. राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप के बीच राजधानी रांची सहित कई जिलों में बुधवार को भी लूट सहित कई घटनाएं होती रही. ऐसे में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठना लाजिमी है.