झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानिए सुदर्शन भगत का टिकट कटने पर क्या कहा समीर उरांव ने, चुनाव को लेकर किसे मानते हैं वह मुख्य मुद्दा - Sameer Oraon on Sudarshan Bhagat

BJP candidate from Lohardaga Sameer Oraon. लोहरदगा पहुंचे भाजपा के प्रत्याशी समीर उरांव ने चुनाव को लेकर अपनी योजना का खुलासा किया है. उन्होंने सुदर्शन भगत को लेकर भी महत्वपूर्ण बयान दिया है. साथ ही चुनावी मुद्दा को लेकर भी अपनी बातों को रखा. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़ी जीत का दावा भी किया.

Statement of BJP candidate from Lohardaga Sameer Oraon on Sudarshan Bhagat
Statement of BJP candidate from Lohardaga Sameer Oraon on Sudarshan Bhagat

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 8, 2024, 12:10 PM IST

Updated : Mar 8, 2024, 1:15 PM IST

भाजपा के लोहरदगा प्रत्याशी समीर उरांव ने की बैठक

लोहरदगाः इस बार भारतीय जनता पार्टी ने सुदर्शन भगत का नाम काटते हुए लोहरदगा लोकसभा सीट से समीर उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया है. समीर उरांव लोहरदगा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया. सुदर्शन भगत का टिकट काटे जाने को लेकर समीर उरांव क्या कहते हैं, साथ ही इस क्षेत्र के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दा वह क्या मानते हैं, सुनिए

खुद को बताया सुदर्शन का छोटा भाई

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में समीर उरांव ने कहा कि पिछले तीन बार से सुदर्शन भगत यहां के सांसद रहे. इस बार पार्टी ने उनके छोटे भाई यानी कि उन्हें प्रत्याशी बनाया है. पार्टी का फैसला ही सब कुछ होता है. यहां टिकट कटने जैसी कोई भी बात नहीं होती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में टिकट नहीं काटा जाता, बल्कि दायित्वों का वितरण किया जाता है.

उन्होंने लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रमुख मुद्दे के रूप में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पलायन की समस्या सबसे अधिक गंभीर रही है. पलायन को रोकने को लेकर जो प्रयास होंगे, उसे वह गंभीरता से करेंगे. क्षेत्र में उद्योग विकास को लेकर भी उनका प्रयास होगा. समीर उरांव ने राहुल गांधी द्वारा आदिवासियों को लेकर दिए जा रहे बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को काफी हीन भावना से देखती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के विकास को लेकर लगातार काम कर रही है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है. वह अनर्गल बयानबाजी करते हैं. समीर उरांव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार चुनाव को लेकर बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने कई प्रमुख बातें भी कही हैं.

Last Updated : Mar 8, 2024, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details