लोहरदगाः इस बार भारतीय जनता पार्टी ने सुदर्शन भगत का नाम काटते हुए लोहरदगा लोकसभा सीट से समीर उरांव को अपना प्रत्याशी बनाया है. समीर उरांव लोहरदगा भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया. सुदर्शन भगत का टिकट काटे जाने को लेकर समीर उरांव क्या कहते हैं, साथ ही इस क्षेत्र के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दा वह क्या मानते हैं, सुनिए
खुद को बताया सुदर्शन का छोटा भाई
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में समीर उरांव ने कहा कि पिछले तीन बार से सुदर्शन भगत यहां के सांसद रहे. इस बार पार्टी ने उनके छोटे भाई यानी कि उन्हें प्रत्याशी बनाया है. पार्टी का फैसला ही सब कुछ होता है. यहां टिकट कटने जैसी कोई भी बात नहीं होती है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में टिकट नहीं काटा जाता, बल्कि दायित्वों का वितरण किया जाता है.
उन्होंने लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रमुख मुद्दे के रूप में अपनी बातों को रखते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पलायन की समस्या सबसे अधिक गंभीर रही है. पलायन को रोकने को लेकर जो प्रयास होंगे, उसे वह गंभीरता से करेंगे. क्षेत्र में उद्योग विकास को लेकर भी उनका प्रयास होगा. समीर उरांव ने राहुल गांधी द्वारा आदिवासियों को लेकर दिए जा रहे बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों को काफी हीन भावना से देखती है. जबकि भारतीय जनता पार्टी आदिवासियों के विकास को लेकर लगातार काम कर रही है. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के पास कोई काम नहीं है. वह अनर्गल बयानबाजी करते हैं. समीर उरांव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बार चुनाव को लेकर बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने कई प्रमुख बातें भी कही हैं.