भरतपुर:मुख्यमंत्री के गृह जिले भरतपुर का महिला थाना राजस्थान का सबसे बुरा महिला थाना है. यह बात बुधवार को भरतपुर आई राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रयाज चिश्ती ने कही. रेहाना ने महिला थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष रेहाना को थाने में ना तो पर्याप्त फर्नीचर मिला और ना ही शौचालय पर दरवाजा. इतना ही नहीं जर्जर भवन में संचालित थाने में थानेदार भी महिला नहीं है. अध्यक्ष रेहाना ने कहा कि वे इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगी. रेहाना ने आयोग के अन्य सदस्यों के साथ बुधवार को भरतपुर के सर्किट हाउस में महिलाओं की समस्याएं सुनी.
आयोग अध्यक्ष चिश्ती ने बुधवार को आयोग की सदस्य सुमित्रा, सुमन यादव और अंजना मेघवाल के साथ महिला थाने का औचक निरीक्षण किया. रेहाना ने कहा कि हम थाने का निरीक्षण करके अचंभित हो गए. थाने का पूरा भवन जर्जर हालत में है, बैठने के लिए फर्नीचर नहीं है, शौचालय में पानी व दरवाजा नहीं है. थाने में थानेदार महिला होनी चाहिए और महिला कर्मचारियों की संख्या भी अधिक होनी चाहिए, ताकि महिला परिवादी सहज होकर अपनी शिकायत बता सकें. आज राजस्थान के सबसे बुरे महिला थाने से परिचय हुआ. हम इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे.