उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला महिला अस्पताल में खामियां; राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई नाराजगी, अस्पताल में सिर्फ एक डाॅक्टर - HATHRAS NEWS

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने शुक्रवार को महिला जिला अस्पताल का किया निरीक्षण.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 5:33 PM IST

हाथरस : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने शुक्रवार को महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने खराब स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर यहां महिला डॉक्टर नहीं हैं, इसका मतलब महिलाओं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, यह बहुत बड़ा मजाक है. उन्होंने अस्पताल में महिलाओं व आशाओं से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मरीज को फल भी वितरित किए.


राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने महिला जिला अस्पताल का निरीक्षण किया (Video credit: ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि महिला जिला अस्पताल में निरीक्षण किया है. इस दौरान पाया गया कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं हैं, स्थान का अभाव है, जबकि मरीज बहुत हैं. उन्होंने कहा कि यहां सबसे बड़ी समस्या यह लगी की सिर्फ एक डॉक्टर है, जो 24 घंटे ड्यूटी दे रही है. मैं उनकी तारीफ करना चाहूंगी कि वह रात को इमरजेंसी कॉल पर यहां आती हैं और सारे दिन यहां काम करती हैं. बहुत ही चिंताजनक विषय है. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सीएमओ साहब ने डिमांड नहीं की है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि यहां व्यवस्थाएं कुछ अच्छी चल रही हैं. उन्होंने बताया कि मैंने प्रस्ताव मांगा है, यह मुझे लिखकर देंगे, मैं स्वास्थ्य मंत्रालय व मुख्यमंत्री से बात करूंगी. उन्होंने कहा कि यहां डॉक्टर नहीं हैं तो आप समझ सकते हैं कि ऐसी स्थिति में मरीज का क्या होता होगा.

महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान ने जिला अस्पताल में शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी खासी नाराजगी व्यक्त की. वह बार-बार यही कहती रहीं कि यहां बहुत गंदगी है. उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान वह खुश और संतुष्ट दिखाई दीं. उन्होंने कहा कि यहां सब कुछ अच्छा है.

यह भी पढ़ें : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने अखिलेश के बयान को बताया बेतुका, बोलीं-कोई मतलब नहीं - FIROZABAD NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details