हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा महिला विरोधी, जुमलेबाजी के झांसे में नहीं आएंगी: जैनब चंदेल - Zainab Chandel On BJP

महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. जैनब चंदेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं. जैनब चंदेल ने कहा कि मोदी सरकार महिला विरोधी है. पढ़ें पूरी खबर...

Zainab Chandel On BJP
जैनब चंदेल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 15, 2024, 5:28 PM IST

Updated : Mar 15, 2024, 8:14 PM IST

शिमला: लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले महिला कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा है कि मोदी सरकार महिला विरोधी है, लेकिन इस बार प्रदेश की महिलाएं जुमलेबाजी के झांसे में नहीं आएगी. लोकसभा चुनाव के ऐलान से पहले महिला कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जैनब चंदेल ने कहा कि मोदी सरकार महिला विरोधी है.

जैनब चंदेल ने कहा कि चुनाव के वक्त बीजेपी लोगों से केवल वोट लेने के लिए झूठे वादे करती है, लेकिन अब प्रदेश की महिलाएं भाजपा की कथनी और करनी के फर्क को समझ चुकी हैं. ऐसे में प्रदेश की महिलाएं जुमलेबाजी में नहीं आने वाली है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हैं. प्रदेश में जब भी चुनाव हुए हैं, महिला कांग्रेस ने उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है. महिला कांग्रेस ही केवल ऐसा संगठन है जो हर घर के चूल्हे तक पहुंचता है. उन्होंने कहा कि इस बार भी लोकसभा चुनाव में प्रदेश भर में महिला कार्यकर्ता घर घर जाकर मोदी सरकार के झूठे वादों की पोल खोलेगी.

नारी न्याय गारंटी लेकर आईं कांग्रेस

जैनब चंदेल ने कहा कि देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकप्रिय नेता राहुल गांधी ने नारी न्याय गारंटी का ऐलान किया है. इसमें पहली महालक्ष्मी गारंटी में सभी गरीब परिवार की एक महिला को सालाना 1 लाख की सहायता दी जाएगी. इसी तरह से आधी आबादी-पूरा हक गारंटी के तहत केंद्र सरकार की नई नियुक्तियों में आधा हक महिलाओं को मिलेगा. उन्होंने कहा कि शक्ति का सम्मान गारंटी के तहत आंगनवाड़ी, आशा और मिड-डे मील वर्कर्स के मासिक वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना होगा. इसके अतिरिक्त अधिकार मैत्री गारंटी में हर पंचायत में महिलाओं को उनके हक के लिए जागरूक करने और जरूरी मदद के लिए अधिकार मैत्री के रूप में एक कानूनी सहायक की नियुक्ति की जाएगी. वहीं सावित्री बाई फुले हॉस्टल गारंटी में सभी जिला मुख्यालयों में कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक हॉस्टल बनाया जाएगा.

चुनाव आए तो घटा दिए पेट्रोल डीजल के दाम

जैनब चंदेल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम घटा दिए हैं. उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है. जब पिछले दस सालों से जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत कम थी तो प्रधानमंत्री ने क्यों नहीं डीजल और पेट्रोल के रेट कम किए? उन्होंने कहा कि केंद्र में जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय में गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपए थी, लेकिन मोदी के सत्ता संभालने के बाद गैस सिलेंडर की कीमत 1200 तक पहुंच गई . ऐसे अब लोकसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र ने गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए घटाएं हैं, उन्होंने कहा कि अगर मोदी सरकार सच में ग़रीब जनता की हितेषी है तो गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपए क्यों नहीं की जाती. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठे वादे करती है, वहीं कांग्रेस जो कहती है उसे करके दिखाती है.

ये भी पढ़ें-कल होगा लोकसभा चुनावों के मुहूर्त का ऐलान, 100 करोड़ वोटर्स करेंगे किस्मत का फैसला, BJP बनाएगी हैट्रिक या कांग्रेस की लगेगी लॉटरी?

Last Updated : Mar 15, 2024, 8:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details