उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, 84 स्कूलों के खिलाड़ी ले रहे हिस्सा - STATE LEVEL SPORTS COMPETITION

लखनऊ में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन बालक और बालिका वर्ग में दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल के मुकाबले हुए.

Photo Credit- ETV Bharat
लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतियोगिता (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2024, 8:02 PM IST

लखनऊ:राजधानी के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार से शुरू हुई सर्वोदय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समाज कल्याण निदेशक कुमार प्रशांत ने किया. उद्घाटन समारोह में उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया. पहले दिन बालक और बालिका वर्ग में दौड़, कबड्डी और वॉलीबॉल के मुकाबले हुए. खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया.

समाज कल्याण विभाग की तरफ से संचालित होने वाले जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों की खेल प्रतियोगिता में खेलों के दौरान छात्रों में जोश और उत्साह देखने लायक था. प्रतियोगिता में बालकों के छह जोन बनाए गए हैं, जिसमें आगरा ,मेरठ ,प्रयागराज, मिर्जापुर ,गोरखपुर और लखनऊ मंडल शामिल हैं. इसी प्रकार बालिकाओं के चार जोन में बरेली, प्रयागराज ,गोरखपुर और लखनऊ मंडल शामिल हैं.

प्रतियोगिता में बालकों के छह जोन बनाए गए हैं. (Photo Credit- ETV Bharat)

बालक वर्ग में 100, 200 और 400 मीटर दौड़ के साथ ही बालिका वर्ग की कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं ने दर्शकों का ध्यान खींचा. समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने खेल भावना और टीम वर्क की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि "खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं.

यूपी समाज कल्याण विभाग कर रहा सर्वांगीण विकास के लिए प्रयास. (Photo Credit- ETV Bharat)

समाज कल्याण विभाग की ओर से यह आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक सराहनीय पहल है. अगले दो दिनों में लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक और बैडमिंटन जैसे खेलों के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे. प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान समाज कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक, आरके सिंह, उपनिदेशक, जयराम और अमरजीत सिंह के साथ ही टीमों के साथ सर्वोदय विद्यालयों के शिक्षक, टीम मैनेजर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-महना रोड योजना में कब्जा लेने पहुंची एलडीए और किसानों के बीच झड़प, JCB के आगे लेटी महिलाएं, दोनों पक्षों में वार्ता जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details