अजमेर: 11वीं राज्य स्तरीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को अजमेर के पटेल स्टेडियम में हुआ. इसमें राज्य के समस्त जिलों से एक हजार से अधिक सिविल सेवा से जुड़े अधिकारी और कार्मिक विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने किया. यह प्रतियोगिता 11 वर्ष पहले शुरू की गई थी. इस बार अजमेर को इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है.
प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी एडीएम सिटी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में सात खेलों की प्रतियोगिता होगी. इनमें कबड्डी, क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस और बैडमिंटन शामिल है. इनमें 170 महिला अधिकारी और कार्मिक भी शामिल हैं, जो तीन खेल, कबड्डी, टेबल टेनिस और बैडमिंटन में भाग लेंगी, जबकि 900 के लगभग पुरुष अधिकारी और कार्मिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में 10 संभाग की टीमें है और 1 जयपुर मुख्यालय की टीम है. प्रतियोगिता में शिक्षा विभाग के शारीरिक शिक्षक निर्णायक की भूमिका निभा रहे हैं. 23 दिसंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन होगा.