उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दारोगा पर युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप, राज्य आंदोलनकारी ने मुकदमा दर्ज करने की मांग, पुलिस को दी चेतावनी - Sub Inspector brutally beat - SUB INSPECTOR BRUTALLY BEAT

Nainital Latest News, Uttarakhand Latest News: नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में पुलिस द्वारा स्थानीय युवक को पीटने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. ग्रामीणों के साथ राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने सोमवार 23 सितंबर को इस मामले में प्रेस वार्ता की और युवक को पीटने वाले दारोगा समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की. ऐसा नहीं होने पर हरीश पनेरु ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

Etv Bharat
दारोगा पर युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Sep 23, 2024, 8:16 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के खन्स्यु थाना क्षेत्र में दारोगा पर युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है लेकिन ग्रामीण लगातार धरना प्रदर्शन कर दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही है. युवक की पीटने का मामला बीती 20 सितंबर का है.

दरअसल, सोमवार 23 सितंबर को राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने पीड़ित युवक मनमोहन शर्मा के साथ नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में प्रेस वार्ता की. इस दौरान हरीश पनेरु ने दारोगा द्वारा युवक को बेरहमी से पीटने का मामला उठाया. हरीश पनेरु ने दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दारोगा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

दारोगा पर युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप (ETV Bharat)

हरीश पनेरु ने कहा कि मित्र पुलिस की बर्बरता के निशान मनमोहन शर्मा के शरीर पर साफ दिख रहे हैं. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने मनमोहन शर्मा के साथ मारपीट करने वाले दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

बता दें कि, नैनीताल जिले के खन्स्यु थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा युवक के साथ मारपीट करने का वीडियो भी सामने आया था. जिसके बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का संज्ञान लिया और सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है.

राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने की प्रेस वार्ता. (ETV Bharat)

ये पूरा मामला नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक का है, जहां स्थानीय युवक मनमोहन शर्मा ने फेरी लगाने वाले युवक का उससे पहचान पत्र मांग लिया था. आरोप है कि इसी बात पर खन्स्यु थाने में तैनात उप निरीक्षक ने मनमोहन शर्मा की थाने में ले जाकर पिटाई की.

वहीं इस बारे में जब एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि संबंधित मामले की जांच एसपी क्राइम कर रहे हैं. जांच में जो सबूत सामने आएंगे उसे आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें--

Last Updated : Sep 23, 2024, 8:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details