हल्द्वानी: नैनीताल जिले के खन्स्यु थाना क्षेत्र में दारोगा पर युवक को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. हालांकि, इस मामले के सामने आने के बाद नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है लेकिन ग्रामीण लगातार धरना प्रदर्शन कर दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रही है. युवक की पीटने का मामला बीती 20 सितंबर का है.
दरअसल, सोमवार 23 सितंबर को राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने पीड़ित युवक मनमोहन शर्मा के साथ नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में प्रेस वार्ता की. इस दौरान हरीश पनेरु ने दारोगा द्वारा युवक को बेरहमी से पीटने का मामला उठाया. हरीश पनेरु ने दारोगा पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि यदि दारोगा की गिरफ्तारी नहीं हुई तो एसएसपी कार्यालय पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
हरीश पनेरु ने कहा कि मित्र पुलिस की बर्बरता के निशान मनमोहन शर्मा के शरीर पर साफ दिख रहे हैं. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी गुस्सा है. ग्रामीणों ने मनमोहन शर्मा के साथ मारपीट करने वाले दारोगा और अन्य पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर उन पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.