रामपुर: शिमला जिले के ननखड़ी में खंड विकास कार्यालय में बीडीओ समेत कई अन्य पद खाली चल रहे हैं. जिसके चलते क्षेत्र में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. ननखड़ी के पंचायत प्रधानों ने खंड विकास कार्यालय में खाली चल रहे कई अहम पदों को लेकर चिंता जताई है. पंचायत प्रधानों ने बताया कि खंड विकास कार्यालय ननखड़ी में बहुत से पद खाली पड़े हैं. जिसके कारण क्षेत्र के विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. इसके अलावा ग्रामीणों को भी अपने काम करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्राम पंचायत अड्डू के प्रधान पिंकू खुंद ने बताया, "खंड विकास कार्यालय ननखड़ी में 39 में से 26 पद खाली पड़े हैं. यहां बीडीओ का अहम पद भी खाली पड़ा हुआ है. अकाउंटेंट का पद भी दो साल से खाली चल रहा है. इसके साथ-साथ 17 पंचायतों के 11 सेक्रेटरी के पद भी खाली हैं. जीआरएस और टेक्निकल के पद खाली हैं. खंड विकास कार्यालय ननखड़ी बंद होने की कगार पर पहुंच चुका है."
पंचायत प्रधानों का कहना है कि खंड विकास कार्यालय ननखड़ी में स्टाफ की भारी कमी होने के कारण ग्रामीणों के काम नहीं हो पा रहे हैं, क्योंकि ग्रामीणों के मुद्दे सीधा पंचायतों से जुड़े होते हैं. पंचायत प्रधानों ने प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक से गुहार लगाई है कि ननखड़ी की सुध ली जाए और यहां पर जल्द से जल्द खाली पदों को भरा जाए, ताकि क्षेत्र का विकास कार्य सुचारू रूप से हो सके और ग्रामीणों को अपने कार्यों के लिए परेशानी का सामना ना करना पड़े.
ग्राम पंचायत कुंगल बाल्टी की प्रधान निशा देवी ने बताया, "ननखड़ी की 17 पंचायतों की स्थिति बहुत खराब है. हालात ऐसे आ गए हैं कि हम लोगों के सर्टिफिकेट तक देने में असर्मथ हैं. पंचायत से सारे विकास कार्य होते हैं. ननखड़ी की स्थिति काफी ज्यादा खराब है."
ग्राम पंचायत ननखड़ी के प्रधान राजेश कुमार ने कहा, "सरकार को जल्द से जल्द खाली पदों को भरने के लिए कदम उठाने चाहिए, ताकि क्षेत्र का विकास कार्य सुचारू रूप से हो सके."