सुल्तानपुर :जम्मूतवी से वाराणसी जा रही बेगमपुरा एक्सप्रेस में गुरुवार को अमेठी में चाकूबाजी हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. जीआरपी ने चार हत्यारोपियों को ट्रेन से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गौतमपुर के निवासी हैं. राजकीय रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. दरअसल, चाकूबाजी की जानकारी मिलने पर जीआरपी सतर्क हो गई थी और ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचने के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया.
बताते हैं कि चाकूबाजी अमेठी के निहालगढ़ स्टेशन के निकट जनरल कोच में हुई. यहां सीट को लेकर मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच चाकूबाजी में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दी गई सूचना पर जीआरपी सुल्तानपुर जंक्शन पर सतर्क हो गई. फोर्स मौके पर भेजी गई. ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही घेर लिया गया. इसके बाद जनरल कोच में पुलिस दाखिल हुई. चाकूबाजी में तौहीद निवासी मदकीयन का पुरवा रानीगंज, जगदीशपुर की मौके पर ही मौत हो गई. अन्य घायलों को निहालगढ़ रेलवे स्टेशन से लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए भेज दिया गया. चाकूबाजी में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें पवन, सुजीत, दीपक और मिथुन निवासी गौतमपुर, लंभुआ, सुल्तानपुर शामिल हैं. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में लगी है.