उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर SSP को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली धमकी, एक के बाद एक किए पोस्ट, साइबर पुलिस कर रही जांच - SSP receives death threat

SSP Udham Singh Nagar Receives Threat Message: उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी भरा पोस्ट लिखा गया है. आरोपी द्वारा एसएसपी के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

SSP Udham Singh Nagar Receives Threat Message
उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 31, 2024, 7:08 PM IST

रुद्रपुर: सोशल मीडिया पर अभिषेक मिश्रा इंटरनेशनल नाम की आईडी से लिखी गई पोस्ट ने जनपद पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. यूजर द्वारा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को जान से मारने की धमकी दी गई है. पुलिस जांच करने पर पता चला कि आरोपी पंतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुट गई है.

आरोपी ने SSP के खिलाफ अभद्र शब्दों का किया इस्तेमाल:आरोपी ने एसएसपी मंजूनाथ टीसी के खिलाफ काफी अभद्र शब्दों का प्रयोग किया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम को भी पोस्ट में लिखते हुए एसएसपी को मारने की धमकी दी है. फेसबुक पर एक के बाद एक पोस्ट करते हुए आरोपी ने पुलिस फोर्स से मुकाबला करने की बात लिखी है.

उधम सिंह नगर SSP को सोशल मीडिया के माध्यम से मिली धमकी (video-ETV Bharat)

आरोपी के पिता ने कुछ दिन पहले दी थी तहरीर:बता दें कि, ओमेक्स निवासी रामनाथ मिश्रा (आरोपी के पिता) द्वारा कुछ दिन पूर्व थाना पंतनगर में तहरीर दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि उसका बड़ा बेटे अभिषेक मिश्रा गलत संगत में पड़ गया है और परिवार को परेशान कर रहा है. अपने आपराधिक प्रवृति के दोस्तों के साथ मिलकर वो फेसबुक से उन्हें और बाकी बेटों को परेशान कर रहा है. जिसको लेकर उन्होंने उसे चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है. आरोपी अब कॉल कर उनसे पैसों की डिमांड कर रहा है. पैसा न देने पर वो उन्हें हानि पहुंचाने की धमकी भी दे रहा.

सीओ निहारिका तोमर बोली पंतनगर का है आरोपी:वहीं, मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुे सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि मामले की जांच साइबर पुलिस कर रही है. आरोपी की धरपकड़ के लिए थाना पंतनगर को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी पंतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details