हल्द्वानी: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों रुपए की लूट के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सरकार विपक्ष के निशाने पर है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत नैनीताल पुलिस लगातार दो दिनों से ज्वैलरी शॉप/ शोरूम में चेकिंग अभियान चला रही है. इसी क्रम में आज एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा हल्द्वानी- नैनीताल रोड पर स्थित ज्वैलरी शॉप/ शोरूम पहुंचे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया, तभी पता चला कि ज्वेलरी शॉप/ शोरूम संचालक सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरत रहे हैं.
दिनदहाड़े हुई लूट के बाद पुलिस सख्त, SSP ने ज्वेलरी शॉप का किया निरीक्षण, ज्वेलर्स को दिए ये निर्देश - SSP reached the jewelry shop - SSP REACHED THE JEWELRY SHOP
SSP Prahlad Narayan Meena उत्तराखंड में चोरी की घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बीते दिनों दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में हुई करोड़ों की लूट के बाद नैनीताल में भी पुलिस अलर्ट मोड में है.जिसके तहत एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ज्वेलरी शोरूम की सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखने के लिए ज्वेलरी शोरूम पहुंचे.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 5, 2024, 8:11 PM IST
|Updated : Sep 5, 2024, 10:49 PM IST
शोरूम संचालकों द्वारा बरती जा रही लापरवाही:एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने पाया कि शोरूम संचालकों द्वारा ज्वेलरी शॉप/ शोरूम में पर्याप्त और उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए हैं. शोरूम के बाहर तैनात सुरक्षा गार्ड के असलहे भी प्रॉपर तरीके से काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कमियां मिलने पर ज्वेलर्स को सुरक्षा व्यवस्था ठीक करने को कहा गया है. इसके अलावा एसएसपी ने शहर के ज्वेलर्स के साथ बैठक कर दुकानों की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
इमरजेंसी अलार्म और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश:एसएसपी मीणा ने ज्वेलरी शॉप के मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम होने के साथ-साथ सुरक्षा गार्ड बंदूकधारी होना चाहिए. साथ ही इमरजेंसी अलार्म लगा होना चाहिए, जिससे घटना के समय अलार्म के माध्यम से इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई जा सके. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे अंदर और बाहर लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी अप्रिय घटना होने पर सीसीटीवी कैमरे से मदद ली जा सके.
ये भी पढ़ें-