देहरादून:5 फरवरी से शुरू हो रहे उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान सुरक्षा में नियुक्त किए गए पुलिस बल को एसएसपी अजय सिंह ने ब्रीफ किया है. इसी बीच एसएसपी ने विधानसभा गेट ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी को आने वाले व्यक्तियों की अच्छी तरह से चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कहा कि किसी भी व्यक्ति को ज्वलनशील और संदिग्ध वस्तु के साथ अंदर ना आने दिया जाए. केवल अधिकृत व्यक्तियों व पासधारकों के वाहनों को ही अंदर जाने की अनुमति दी जाए.
विधानसभा के पास नहीं पहुंच पाएंगे अराजक तत्व :इसके अलावा एसएसपी ने पुलिस बल को निर्देश दिए कि विधानसभा तिराहे से डिफेंस कॉलोनी बैरियर तक रोड पर कोई भी वाहन खड़ा ना होने दिया जाए. साथ ही बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी किसी जूलूस और धरना-प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधानसभा के निकट न पहुंचे पाए. वहीं, अगर कोई पुलिस कर्मी लापरवाही बरता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.