रायपुर:कर्मचारी चयन आयोग ने SSC MTS टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदारों ने छत्तीसगढ़, यूपी, एमपी, राजस्थान, दिल्ली और उत्तराखंड के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था वो SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड ले सकते हैं. एडमिट कार्ड के लिए उम्मीदवारों को अपना लॉगिन क्रेडेंशियल भरना होगा.
SSC MTS एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड: उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा 30 सितंबर से 14 नवंबर तक देशभर के अलग अलग केंद्रों में आयोजित की जाएगा. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 9583 पद भरे जाएंगे. इनमें से 6144 मल्टी टास्किंग स्टाफ और 3439 हवलदार पदों के लिए हैं. इस साल एसएससी एग्जाम के लिए 35 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने आवेदन किया है.
SSC MTS ADMIT CARD 2024 ऐसे डाउनलोड करें:
SSC की वेवसाइट पर जाएं