झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

खूंटी में पुलिस से बचने के लिए जंगल से की जा रही अफीम की तस्करी, 97 लाख का डोडा जब्त - Opium smuggling in Khunti - OPIUM SMUGGLING IN KHUNTI

Opium smuggling in Khunti. खूंटी में एसएसबी जवानों ने करीब एक करोड़ रुपए के अफीम का डोडा जब्त किया है. तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए डोडा को जंगल में छिपाकर रखा था. पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है.

Opium smuggling in Khunti
Opium smuggling in Khunti

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 8, 2024, 7:28 AM IST

खूंटी :अवैध अफीम में संलिप्त तस्करों पर लगाम लगाने के लिए खूंटी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले कुछ दिनों से तस्कर जंगलों में अफीम की खेप छुपा रहे हैं ताकि पुलिस को चकमा देकर तस्करी कर सकें, लेकिन पुलिस भी अपने सूचना तंत्र के जरिए जंगलों में अभियान चलाकर अफीम की पुड़िया जब्त कर रही है. हाल के दिनों में खूंटी पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ से अधिक का डोडा जब्त किया है.

एसएसबी जवानों ने अड़की पुलिस की मदद से भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू गांव के घने जंगलों से चाराडीह गांव में छापेमारी कर करीब 48 बोरे में भरी अफीम का डोडा बरामद किया. जिसकी अनुमानित कीमत करीब 97 लाख रुपये बताई जा रही है.

डीएसपी वरुण कुमार रजक ने बताया कि एसपी अमन कुमार को सूचना मिली थी कि अड़की थाना क्षेत्र के चाराडीह जंगल में तस्करी के लिए भारी मात्रा में अफीम के डोडे डंप किए गए हैं. सूचना पर एसएसबी 26वीं वाहिनी के कमांडेंट एसडी शेरखाने के निर्देशानुसार सहायक कंपनी कमांडर निलेश संतोष मसुले के नेतृत्व में अड़की पुलिस के सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार व मुकेश यादव के साथ एसएसबी जवानों ने चाराडीह गांव में छापेमारी कर करीब 48 बोरा डोडा बरामद किया. जिसकी कीमत करीब 97 लाख है.

डीएसपी ने बताया कि जवानों ने जंगल में ट्रैक्टर में छिपाकर रखी गयी अफीम के डोडे को जब्त कर अड़की थाने को सौंप दिया है. उन्होंने बताया कि अज्ञात तस्करों के खिलाफ अड़की थाने में एनडीपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें:खूंटी में अफीम की तस्करी के खिलाफ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई, जंगल में छुपाकर रखे गए लाखों रुपए का डोडा जब्त - Opium Smuggling In Khunti

यह भी पढ़ें:रांची पुलिस ने डेढ़ करोड़ की अफीम के साथ 4 लोगों को किया गिरफ्तार, झारखंड से राजस्थान में की जा रही थी तस्करी - Opium Smuggling

यह भी पढ़ें:2 करोड़ 30 लाख की अफीम और डोडा के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, चतरा पुलिस मिली बड़ी कामयाबी - 4 smugglers arrested

ABOUT THE AUTHOR

...view details