उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में ऐतिहासिक रहा शपथ ग्रहण समारोह, पहली महिला मेयर ने संभाला कार्यभार - SRINAGAR MAYOR SWEARING IN CEREMONY

मेयर आरती भंडारी ने पार्षदों के साथ ली शपथ, विकासकार्यों को बताया प्राथमिकता

SRINAGAR MAYOR SWEARING IN CEREMONY
श्रीनगर में ऐतिहासिक रहा शपथ ग्रहण समारोह (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 7, 2025, 5:28 PM IST

Updated : Feb 7, 2025, 5:38 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल: प्रदेशभर में आज नगर निकाय चुनाव के बाद नव निर्वाचित मेयर, पार्षदों का शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जा रहा है. इसी कड़ी में श्रीनगर गढ़वाल नगर निगम में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. शपथग्रहण समारोह में प्रदेश की एकमात्र निदर्लीय जीतने वाली मेयर आरती भंडारी ने शपथ ली. साथ ही श्रीनगर नगर निगम के पार्षदों ने भी पद और गोपनियता की शपथ ली.

श्रीनगर गढ़वाल में शपथ ग्रहण समारोह रामलीला ग्राउंड में आयोजित किया गया. शहर में सुबह से ही शपथ ग्रहण को लेकर चहल पहल देखी जा रही थी. सुबह 11 बजे तक रामलीला ग्राउंड लोगों से पूरी तरह खचाखच भरा हुआ नजर आया. इस दौरान प्रशासन को गणमान्य लोग भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शहर की निर्वाचित मेयर आरती भंडारी ने शपथ ली.

श्रीनगर में ऐतिहासिक रहा शपथ ग्रहण समारोह (ETV BHARAT)
शपथ ग्रहण समारोह में बोलते हुए आरती भंडारी ने श्रीनगर शहर को स्वच्छ बनाये रखने के अपने वादे को दोहराया. इसके साथ ही आरती भंडारी ने अपने घोषणा पत्र में किये गये वादों को एक बार फिर से दोहराया. निर्वाचित मेयर आरती भंडारी ने कहा श्रीनगर शहर में पूर्व में रुके विकासकार्यों को रफ्तार दी जाएगी.बता दें पहली बार श्रीनगर नगर निगम में चुनाव हुये. श्रीनगर मेयर पद पर निर्दलीय प्रत्याशी आरती भंडारी ने 1,639 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. आरती भंडारी को कुल 7,959 वोट मिले. उन्होंने भाजपा की आशा उपाध्याय को हराया. आशा उपाध्याय को 6,320 वोट मिले. आरती भंडारी ने भाजपा से बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा. जिसके बाद उन्होंने बंपर जीत दर्ज की.
Last Updated : Feb 7, 2025, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details